दोस्तो, अब आप सुन रहे हैं छाइतानचोमा द्वारा गाया गया तिब्बती लोक गीत《आमा लाईहोंग》, जिस में अनाज की फ़सल के वक्त तिब्बती लोगों की खुशियां व्यक्त हुई हैं । गीत के बोल हैं
अगस्त माह में शरत ऋतु आ रही है
हमारी अनाज की फसल पक रही है
स्वर्ण जौ का ढेर
पहाड़ से ऊंचा है
दोस्तो, वर्ष 1937 में छाइतान चोमा का जन्म तिब्बत के शिकाज़े क्षेत्र के एक किसान परिवार में हुआ । तिब्बती भाषा में छाईतान चोमा का मतलब दीर्घायु देवी है । तिब्बत नाचगान का समुद्र है ।बचपन से ही छाईतान चो मा ने अनेक तिब्बती लोकगीत गाना सीख लिया था । वर्ष 1956 में छाईतान चोमा ने शिकाज़े क्षेत्र की युवा प्रतिनिधि के रूप में ल्हासा में तिब्बत क्षेत्र के युवा संघ प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने सम्मेलन के सांस्कृतिक समारोह में गीत गाया, उन की मधुर आवाज़ ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों को प्रभावित किया । इस तरह छाईतान चोमा को तिब्बती नाचगान मंडल में दाखिला मिल गया और वह एक एकल गायिका बन गईं, तभी से उन का गायिका का जीवन शुरू हुआ ।
वर्ष 1958 में छाईतान चोमा ने शांगहाई संगीत कॉलेज की जातीय कक्षा में प्रवेश किया, उन के अध्यापक मशहूर प्रोफैसर वांग फिंगसू थे। संगीत कॉलेज में छाईतान चोमा के गीत गाने का स्तर उन्नत होता गया, उन्होंने पश्चिमी गीत गाने का तरीका सीख कर अपनी जातीय विशेषता भी बनाए रखी । इसी कारण छाईतान चोमा को तिब्बती लोग पसंद करते हैं ।
आगे आप सुनिए छाइतान चोमा द्वारा गाया गया《जोंगबा लांगसोंग》नामक गीत, जिस में छिंगहाई तिब्बत पठार का सुन्दर प्राकृतिक दृश्य का वर्णन किया गया है। गीत के बोल हैं
सुन्दर घास मैदान में
सफेद फूल खिले हुए हैं
अगर साल भर फूल खिलें
तो मधुमक्खियां आ जाती हैं
दोस्तो, छाईतान चोमा न सिर्फ़ तिब्बती गीत गाती है, बल्कि चीनी हान भाषा वाले गीत भी अच्छी तरह गा सकती हैं । उन्होंने बहुत सी नृत्यगान《पूर्व की ओर लाल रंग》नामक महत्वपूर्ण अभिनय गतिविधियों में भाग लिया और अनेक बार एकल गायन सभाएं आयोजित कीं और क्रमशः "स्वर्ण डिस्क पुरस्कार","चीनी रेडियो का स्वर्ण गीत पुरस्कार"तथा तिब्बत में"चोमुलांगमा साहित्य कला"पुरस्कार आदि प्राप्त किया।
छाईतान चोमा ने चीनी जनता के दूत की हैसियत से विश्व के दसेक देशों व क्षेत्रों की यात्रा की है। उन की प्रस्तुतियों को विदेशी लोगों ने बहुत पसंद किया है ।
दोस्तो, अब आप सुन रहे हैं तिब्बती गायिका छाईतानचो मा द्वारा गाया गया तिब्बती लोकगीत《सुन्दर लड़की रनजङ वांगमू》। यह एक प्रेम गीत है, जिस में युवा और युवक के बीच सच्चे प्यार की भावना व्यक्त की गई है। गीत के बोल इस प्रकार हैं
हालांकि हम देर से मिलते हैं
लेकिन मेरे दिल में
तुम्हारी छवि है
लम्बे समय तक रहता
तुम्हारे साथ रहना
हमेशा मेरी सदिच्छा है
एक सामान्य किसान परिवार की लड़की से एक मशहूर तिब्बती गायिका बन कर दसियों वर्षों में छाईतान चोमा ने अनगिनत उपाधियां प्राप्त कीं हैं । भूतपूर्व चीनी नेता माओ त्सेतुंग, चो अनलाई, पूर्व राष्ट्राध्यक्ष च्यांग त्सेमिन और वर्तमान राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ आदि नेताओं ने भी उन से मुलाकात की है। उन्होंने हमेशा कहा कि उन के द्वारा प्राप्त कामयाबियां देश के प्रशिक्षण , जनता के समर्थन से अलग नहीं की जा सकतीं । वे गीतों के जरिए अपने समर्थकों को धन्यवाद देना चाहती हैं । आज 72 वर्षीय छाईतान चोमा अभिनय मंच पर भी सक्रिय हैं । वर्ष 2008 में उन्होंने पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह की अग्नि रिले में भाग लिया और उन्होंने ऑलंपिक सांस्कृतिक समारोह में भी भाग लिया । छाईतान चोमा एक बार फिर अपनी मधुर आवाज़ से शुभकामना देती हैं ।
तो दोस्तो, आज के कार्यक्रम के अंत में आप सुनिए तिब्बती गायिका छाईतान चोमा द्वारा गाया गया तिब्बती लोकगीत《मदिरा का गीत》। मदिरा का गीत चीनी लोकगीत का एक भाग है । विभिन्न स्थलों और विभिन्न जातियों में अपने-अपने मदिरा गीत हैं ।लोग मदिरा गीत गाने से एक दूसरे की भावनाओं व विचारों का आदान-प्रदान करते हैं । छाईतान चोमा ने देश व जनता के प्रति प्यार की भावना को मदिरा गीत के जरिए दिखाया है। सुनिए यह गीत