तिब्बत के संबंधित विभागों के अधिकारियों ने कुछ समय पहले कहा कि इस साल में तिब्बत की आम आर्थिक स्थिति अच्छी है। इस साल में तिब्बत में किसानों और चरवाहों की औसत प्रति व्यक्ति शुद्ध आय गत वर्ष की इसी अवधि से 13 प्रतिशत बढ़ेगी। तिब्बत के सकल घरेलू उत्पादन मूल्य में दो अंकों की वृद्धि बनी रहेगी।
राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो के तिब्बती जांच दल के उप जनरल प्रधान वु च्यान ह्वा ने 24 फरवरी को ल्हासा में एक साक्षात्कार में कहा कि तिब्बत के ठोस अर्थतंत्र पर वित्तीय संकट का प्रभाव बड़ा नहीं है। तिब्बत का विकास देश के निवेश पर निर्भर करता है। उन्होंने परिचय देते हुए कहा कि वर्ष 2010 तक देश का निवेश सतहत्तर अरब अस्सी करोड़ चीनी य्वान तक पहुंचेगा, जिसका प्रयोग तिब्बत में एक सौ अस्सी परियोजनाओं में किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक इस साल में तिब्बत ने पर्यटन बढ़ाने के लिए पांच करोड़ चीनी य्वान का विशेष कोष स्थापित करने की योजना बनायी, जिससे तिब्बत का पर्यटन उद्योग बढ़ जाएगा। पूरे साल में तीस लाख देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षिक करने की कोशिश की जाएगी। (मीनू)