2009-02-25 11:29:12
स्छ्वान प्रांत में तिब्बती जनता तिब्बती नए साल का स्वागत कर रही है
25 तारीख को तिब्बती नये साल का पहला दिन है। तिब्बती जनता बहुल इलाकों में से एक स्छ्वान प्रांत के कान्ज़ी तिब्बती जाति स्वायत्त प्रिफेक्चर और आबा तिब्बती जाति एवं छ्यांग जाति स्वायत्त प्रिफेक्चर में तिब्बती जनता अपना नया साल मना रही है।
स्छ्वान प्रांत की काउंटी में रहने वाली 62 वर्षीय तिब्बती जाति की बूढ़िया ज़ोमा ने सुबह से ही नये साल के लिए अच्छी तैयारी शुरु कर दी है। कान्ज़ी के संबंधित अधिकारी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का तिब्बती जनता के इलाकों में प्रदर्शन किया जाएगा।
कान्ज़ी और आबा प्रिफेक्चरों में रहने वाली तिब्बती जनता की संख्या दस लाख है जिस में आधे चरवाहे हैं, इसलिए तम्बू उन के लिए ज़रूरी है। पता चला है कि नये साल से पहले ही कुछ चरवाहों को सरकार द्वारा मुफ्त तम्बू दिए गए हैं। (होवेइ)