2009-02-24 18:44:41

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आशा जतायी कि संबंधित पक्ष कोरियाई प्रायद्वीप की शांति व स्थिरता के लिये लाभदायक कार्यवाही कर सकेंगे

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मा छाओ शू ने 24 फरवरी को पेइचिंग में जनवादी कोरिया द्वारा उपग्रह अंतरिक्ष में छोड़ने को लेकर आशा जतायी कि संबंधित पक्ष कोरियाई प्रायद्वीप की शांति व स्थिरता के लिये लाभदायक कार्यवाही कर सकेंगे।

मा छाओ शू ने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप की शांति व स्थिरता विभिन्न पक्षों के हितों से मेल खाती है। आशा है कि संबंधित पक्ष छह पक्षीय वार्ता के विकास को बढ़ावा देने के लिये समान कोशिश कर सकेंगे। (रूपा)