
25 फरवरी को तिब्बती लोगों का सबसे बड़ा परंपरागत उत्सव तिब्बती नव वर्ष होगा। तिब्बती बहुल क्षेत्रों में से एक कानसू प्रांत के कांनान तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर की लू छ्यु काउंटी में रह रहे चरवाहों के नए गांव काश्यु गांव में तिब्बती चरवाहों ने प्रार्थना के लिए अपने-अपने मकानों के द्वारों पर सूत्र झंडियां लगाईं हैं। नए घरों में चरवाहे खुशी के साथ नव वर्ष की तैयारी कर रहे हैं। तिब्बती चरवाहे टावु ने संवाददाताओं से कहा कि पुराना मकान बहुत ठंडा था, अब हमारे नए घर बहुत गर्म है।
तिब्बती चरवाहों की उत्पादन व जीवन स्थिति सुधारने के लिए कांनान तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर ने हाल के वर्षों में चरवाहों के लिए नए मकानों के निर्माण में तेजी लाई है । योजनानुसार 2012 तक पूरे प्रिफेक्चर में 14500 से ज्यादा तिब्बती चरवाहा परिवारों के लिए हर परिवार को 80 वर्गमीटर से बड़ा मकान और 80 वर्गमीटर की पशुशाला का निर्माण किया जाएगा। नए गांव में मार्ग, पानी, बिजली व टी. वी. आदि बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। (ललिता)
