2009-02-24 17:41:56

छिंगहाई के यू सू तिब्बती स्वशासन प्रिफेक्चर में नृत्य-गान के जरिये तिब्बती नव वर्ष मनाया गया

25 फरवरी को तिब्बती नव वर्ष है। हमारे संवाददाता ने छिंगहाई प्रांत के यूसू तिब्बती स्वशासन प्रिफेक्चर में इंटरव्यू करते समय यह देखा कि वहां तिब्बती लोग नृत्य-गान करते हुए तिब्बती नव वर्ष मना रहे हैं।

तिब्बती जाति नृत्य-गान में कुशल है। नृत्य-गान उन के जीवन का अहम भाग है। इस तिब्बती नव वर्ष में यू सू प्रिफेक्चर ने तिब्बती जाति के लिये विशेष समारोह का आयोजन किया है। बहुत से रंगबिरंगे कार्यक्रम नव वर्ष में प्रस्तुत किये जाएंगे। यू सू प्रिफेक्चर के संस्कृति ब्यूरो के प्रभारी जुन छाइ तान ने संवाददाता को बतायाः

तिब्बती नव वर्ष के पहले दिन यू सू प्रिफेक्चर नृत्य-गान दल द्वरा रंगबिरंगे कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। दूसरे दिन स्टेडियम में लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।

यू सू के अलावा छिंगहाई प्रांत में हाईपे, ह्वांग नान, हाईनान, क्वालाओ आदि तिब्बती जातीय स्वशासन प्रिफेक्चर मौजूद हैं और तिब्बती जाति के लोगों की संख्या 11 लाख है। छिंगहाई की तिब्बती जाति विविध रूपों से तिब्बती नव वर्ष मना रही है।(रूपा)