2009-02-24 17:35:59

चीनी संस्कृति मंत्रालय तिब्बत में जनवादी सुधार की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिये कला प्रदर्शन सप्ताह आयोजित करेगा

चीनी संस्कृति मंत्रालय ने 24 फरवरी को कहा कि तिब्बत में जनवादी सुधार की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिये चीनी संस्कृति मंत्रालय 28 फरवरी से 7 मार्च तक पेइचिंग में कला प्रदर्शन सप्ताह आयोजित करेगा।

प्रदर्शन सप्ताह के दौरान कुल तीन प्रोग्राम दिखाए जाएंगे। पहला, बाजार अर्थव्यवस्था लागू होने के दौरान तिब्बती आम लोगों द्वारा कठोर श्रम की कहानी दर्शाने वाला रूपक जाशीकांग । दूसरा, तिब्बती व हान जाति की जनता द्वारा बाहरी हमले का समान रुप से मुकाबला करने के इतिहास पर आधारित नृत्य ओपेरा होंग ह वादी । तीसरा, तिब्बत का नृत्य गान कार्यक्रम स्वर्ग तूल्य तिब्बत ।

सूत्रों के अनुसार उक्त प्रोग्रामों में विभिन्न पहलुओं से तिब्बत के विशेष रीति रिवाज व जातीय विशेषता और तिबब्त में जनवादी सुधार लागू होने के 50 सालों में हुए भारी परिवर्तन को दर्शाया गया है। (रूपा)