2009-02-24 16:02:32

हिन्दी कार्यक्रमों पर विभिन्न श्रोताओं की प्रतिक्रिया

पहले आप के सामने है मुजफ्फरपूर बिहार के जसीम अहमद का पत्र । पत्र में उन्हों ने कहा कि इन दिनों आप के कार्यक्रम बहुत अच्छा चल रहा है । 21 जुलाई के कार्यक्रम में सांस्कृतिक जीवन सुना । चीन की दो मशहूर अभिनेत्री थाओ हुंग के विषय में बताया गया । दोनों अभिनेत्रियों का नाम समान है , जो थाओ हुंग कलहाती हैं । बड़ी थाओ हुंग के विषय में विस्तार से जानकारी मिली , जो बहुत अच्छी लगी ।

चीन की अल्पसंख्यक जाति के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । हान जाति की एक बच्ची के बारे में बताया गया । एक रोगी बच्ची की देखभाल की गई सारे लोग मिल कर उस का इलाज करवाया , यह मानवता का जीता जागता सबूत है । भारत के पंजाब राज्य के कुरूक्षेत्र में एक पांच साल का बच्चा 60 फीट के गड्ढे में गिर गया । भारतीय सेना ने काफी मेहनत करके उस बच्चे को निकाला , यह साहसिक कदम है मानवता का जीता जागता सबूत है , उम्मीद है कि आगे भी भारतीय सेना इसी तरह बहादुरी का काम करते रहेंगे ।

चीन भारत मैत्री पुल को मजबूत करने के लिए एक आम आदमी का अहम रोल हो सकता है । हर क्षेत्र के लोगों का सहयोग होना चाहिए । इसी कड़ी में जे न्यू में चीनी भाषा के प्रोफेसर हेमंत कुमार की बातों को सुना , मैं भी चीनी भाषा सीखने की कोशिश कर रहा हूं , आगे भी इस भाषा को सीखता रहूंगा और दूसरे लोगों को सिखाने की कोशिश करूंगा।

यह जान कर हमें बड़ी खुशी हुई है कि जसीम अहमद ने चीनी भाषा सीखना बहुत पसंद आया और अभी सीख भी रहे हैं और दूसरों को सिखाने की कोशिश भी करना चाहते हैं । हमें विश्वास है कि उन की यह तमन्ना जरूर साकार हो और चीन भारत मैत्री बढाने में अपना योगदान कर सकें।

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के मुहम्मद अहमद का पत्र आप के सामने है । उन्हों ने अपने पत्र में कहा कि सी .आर .आई हिन्दी सर्विस के कार्यक्रम के हम पुराने मित्र हैं , मगर अब कुछ दिनों से हम ने एक क्लब की स्थापना की है और कई मित्र मिल कर एक जगह बैठ कर सभी कार्यक्रम सुनते हैं और पत्र लिखते हैं । आप से गुजारिश है कि हमें भी श्रोता वाटिका , रिपले लिफाफा और प्रश्नावली के फार्म भेजे जाएं , ताकि हम भी इनामी मुकाबले में हिस्सा लें और पुरस्कार जीत सकें , हमें आप के सभी कार्यक्रम बहुत ही अच्छे लगते हैं और श्रोता वाटिका बहुत ही पसंद आता है ।

मुहम्मद अहमद जी , हम आप और आप के नव स्थापित श्रोता क्लब के सभी सदस्यों का अपने नियमित श्रोता के रूप में हार्दिक स्वागत करते हैं और आगे आप को सी .आर.आई की सामग्री भेजेंगे । हमारी आशा है कि आप लोग नियमित रूप से हमारे कार्यक्रम सुनते रहेंगे और समय समय पर कार्यक्रमों के बारे में अपना मत लिख कर भेजेंगे । हमें विश्वास है कि आप लोगों के सक्रिय रूप से सी .आर .आई की संबद्ध गतिविधियों में भाग लेने से आप को चीन के बारे में ज्यादा जानकारी मिल सकें और हमारी दोस्ती और प्रगाढ़ हो जाए ।

अब है ढोली सकरा बिहार के दीपक कुमार दास का पत्र । दीपक कुमार दास ने सी .आर .आई हिन्दी कार्यक्रम सुनने के बाद विस्तार से उस की समीक्षा की , जुलाई के महीने के कुछ कार्यक्रमों पर उन्हों ने इस प्रकार की टिप्पणी की कि सामायिक वार्ता के अन्तर्गत चीन रूस मैत्री अभियान पर आलेख रोचक और सार्थक था । चीन रूस मैत्री अभियान की शुरूआत पेइचिंग में हुई , इस मैत्री अभियान में 40 हजार पत्रकार विभिन्न जगहों से भिन्न भिन्न क्षेत्रों से समाचार और समीक्षा प्रेषित करेंगे और चीन रूस मैत्री को जनता से अवगत कराएंगे , विशेष कर चीन रूस के आपसी संबंधों की गतिविधियां संग्रह करेंगे । यह मैत्री अभियान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है और इस का संचालन सी .आर .आई के महा निदेशक कर रहे हैं । सी .आर .आई के श्रोता इस मैत्री अभियान का तहे दिल से स्वागत करते हैं । आज का तिब्बत के तहत छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग और तिब्बत के चौतफा विकास पर आलेख सुन कर दिल बाग बाग हो उठा । छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग के निर्माण से तिब्बत में दिन दुनी रात चौगुनी विकास होगा । सभी तिब्बती जनता के जीवन में बहार आएगा । सभी युवा पीढियों को भरपूर रोजगार प्राप्त होगा । इस रेल मार्ग के निर्माण से तिब्बत में आधुनिक परिवर्तन होगा । वहां उद्योग ,चिकित्सा , औषधि उद्योग तथा पशु पालन उद्योग आदि आर्थिक विकास में बढ़ोतरी होगी । तिब्बत के पर्यटन को भरपूर बढ़ावा मिलेगा , अब विश्व के पर्यटक सीधे इस रेल मार्ग से सफर कम समय और खर्च में कर सकेंगे । पर्यटकों की संख्या बढ़ जाएगी और वहां को भारी आर्थिक लाभ पहुंचेगा ।

दीपक कुमार दास ने अपने कई पत्रों में सी .आर.आई के कार्यक्रमों में प्रसारित छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग के सफल निर्माण का महत्व बताया और अपने अनुभवों की चर्चा की , इस के लिए हम उन के बहुत बहुत आभारी हैं । हम चाहते हैं कि हमारे अन्य श्रोता मित्र भी इस तरह हमारे कार्यक्रमों की समीक्षा कर सकें , जिस से हमें अपने कार्यक्रमों के बारे में श्रोताओं की ठोस राय मिल सकेगा । मैं यहां सी .आर .आई हिन्दी परिवार की ओर से श्री दीपक कुमार दास को एक बार फिर धन्यावाद देती हूं ।

बिलासपुर छत्तीसगढ के परस राम श्रीवास ने एक थोड़ा लम्बा पत्र लिख कर भेजा , इस में से कुछ विषय यहां प्रस्तुत कर श्रोताओं को सुनाएंगे । श्री परस राम श्रीवास ने अपने पत्र में बताया कि मैं अपने को खुश नसीब समझता हूं कि सी .आर .आई के द्वारा चीन के बारे में जितना बढ़िया तथा रोचक व दिलचस्प जानकारियों से भरपूर कार्यक्रम सुनने को मिलता है , वह अन्य माध्यमों से नहीं मिलती है । आप के कार्यक्रम सुन कर मुझे सी .आर .आई से इतना लगाव व आपसी प्रेम का भाव जागृत हो गया कि मैं सी .आर .आई हिन्दी सेवा को अपना सच्चा चीनी साथी व ज्ञानपथ दर्शक मानता हूं । मैं इश्वर से कामना करता हूं कि जिस तरह भारत सरकार ने इस वर्ष को चीन भारत मैत्री वर्ष घोषित किया है , उसी तरह मेरा और सी .आर .आई हिन्दी सेवा से लगाव तथा आपसी प्रेम व भाइचारे का संदेश एक दूसरे के प्रति सच्चा विश्वास तथा निकटता प्रदान करें ,यह संबंध जीवंत बने रहे ।