2009-02-23 19:13:13

पेइचिंग में तिब्बती लोगों ने खुशी के साथ तिब्बती नव वर्ष का स्वागत किया

तिब्बती लोगों का सबसे बड़ा उत्सव तिब्बती नव वर्ष 25 फरवरी को होगा। इस के स्वागत के लिए पेइचिंग में स्थित तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार के कार्यालय ने 23 फरवरी को पेइचिंग तिब्बत होटल में नव वर्ष के स्वागत में एक चाय पार्टी आयोजित की। पेइचिंग में रह रहे तिब्बती लोगों ने एक साथ मिल कर खुशी खुशी तिब्बती नव वर्ष का स्वागत किया। (ललिता)