2009-02-23 16:39:04

चीन की प्रशासनिक व्यवस्था

कोआथ बिहार के सुनिल केशरी, डी डी साहिबा,संजय केशरी,बविता केशरी,खुशबू केशरी, प्रियंका केशरी का सवाल है कि चीन की प्रशासनिक क्षेत्र कौन कौन से हैं?

दोस्तो,चीन में प्रांत,काउंटी और टाऊंशिप 3 स्तरों के प्रशासनिक व्यवस्था लागू है.

प्रथम स्तर में प्रांत,स्वायत्त प्रदेश और केंद्रशासित शहर शामिल है.दूसरे स्तर का स्वायत्त चो,काऊंटी,स्वायत्त काऊंटी और शहर से संबंध है तथा तीसरे स्तर का आशय टाऊंशिप,जातीय टाऊंशिप औऱ कस्बे से है.

चीन के केंद्रशासित शहर और अन्य अपेक्षाकृत बड़े शहर डिस्ट्रिक्टों औऱ काउंटियों से बनते हैं.संविधान के अनुसार सरकार जरूरत पड़ने पर विशेष स्वशासन क्षेत्र कायम कर सकती है.सभी स्वशासन क्षेत्र केंद्र सरकार द्वारा सीधे शासित स्थानीय प्रशासनिक क्षेत्र है.इस समय चीन में कुल 23 प्रांत,5 स्वायत्त प्रदेश,4 केंद्रशासित शहर और 2 विशेष स्वशासन क्षेत्र हैं.

2,सीतामढ़ी बिहार के मोहम्मद जहांगीर ने पूछा है कि चीन में क्या क्या चीजें व उत्पादन होते हैं?

भया,चीन में खेतीयोग्य भूमि का क्षेत्रफल लगभग 13 करोड़ हेक्टर है.पूर्वोत्तर मैदानी क्षेत्र,उत्तरी मैदानी क्षेत्र,यांगत्जी नदी के मध्य व निचले मैदानी क्षेत्र,चूच्यांग नदी के डेल्टा वाले क्षेत्र में खेतीयोग्य भूमि ज्यादा उपलब्ध है.इन क्षेत्रों में गेहूं,धान,मकई,सोर्गम,बाजरे, तिलहन,

सोयाबिन,सरसों,कपास,तंबाकू,मूंगफली,चाय,गन्ने औऱ रेशम से जुड़ी शहतूत की शानदार फसलें होती है तथा तरह तरह की फलों की भी बड़ी हेक्टर में खेती होती है.

चीन में जगलों का क्षेत्रफल 16 करोड़ हेक्टर है.पूर्वोत्तर भाग के ताशिनआनलिंग और श्याओशिनआनलिंग देश का सब से बड़ा प्राकृतिक जंगल-क्षेत्र है.यहां तरह तरह के चीड़ जैसे शंकुवक्ष एवें भूर्ज व शरपत आदि बड़ी पत्तियों वाले वृक्ष पाए जाते हैं.युननान प्रांत के दक्षिणी भाग स्थित शीश्वांगपानना वनस्पतियों के साम्राज्य के नाम से चीन में विख्यात है.यहां 5000 से अधिक किस्मों के उष्णकटिबंधीय बड़ी पत्तियों वाले पेड़-पौधे उपलब्ध हैं.

चीन की विशाल भूमि की लगभग 40 करोड़ हेक्टर में घास मैदान फैले हुए हैं,जहां उच्च गुणवत्ता वाले गाय-बकरे पाले जाते हैं और उत्पादित दूध व इस से बने खाद्य पदार्थ तथा ऊनी कपड़े विश्वविख्यात है.

चीन में खनिज पदार्थों का समृद्ध मंडार भी है.कहा जा सकता है कि दुनिया के दूसरे देशो में जो खनिज वस्तुएं उपलब्ध हैं,वे सब के सब चीन में भी पाए जा सकते हैं.उल्लेखनीय है कि चीन में खोजे गए खनिज पदार्थों में से कोयले,लोहे और तांबे आदि 153 किस्मों का कुल उत्पादन विश्व में अपनी किस्म के तीसरे पायदान पर रहा है.इस के अलावा तेल,प्राकृतिक गैस और दुर्लभ अलौह वस्तुओं के भंडार की भी दृष्टि से चीन विश्व के प्रमुख देशों में से एक है.

मुजफ़्फ़रपुर बिहार के नवीन भारती औऱ भारती रेडियो लिस्नर्स क्लब के अन्य सदस्यों का सवाल है कि चीन में कितने अरण्य पशु हैं?

चीन जंगली पशुओं और वनस्पतियों के सरक्षण पर विशेष जोर देता है.इस संदर्भ में उस ने कई कानून भी बनाए हैं और संरक्षित जंगली पशुओं की नामसूची भी घोषित की है,जिस के अनुसार इस समय यहां कुल 799 प्रकृति संरक्षण क्षेत्र हैं,जिस का क्षेत्रफल सात करोड़ 18 लाख पचास हजार हेक्टर है,जो देश के कुल भूभाग का 7.3 प्रतिशत है.इस के अलावा यहां 230 जंगली भीमकाय पांडे,चीनी मगरमच्छ व जंगली घोड़े जैसे सात ऐसे जंगली जन्तुओं,जिन की नस्नें समाप्ति के कगार पर हैं,के संरक्षण के लिए विशेष प्रयास भी चल रहे हैं.उदाहरण के लिए भीमकाय पांडे को ही लै.उस के संरक्षण के लिए 15 क्षेत्र कायम है,जो 4 करोड़ 24 लाख 30 हजार वर्गकिलोमीटर में फैले हैं.इन में सब से बड़ा पांडा संरक्षण क्षएत्र दक्षिण पश्चिमी चीन के स्छ्वान प्रांत में स्थित है.2 लाख हेक्टर भूमि घेरने वाले इस क्षेत्र में कोई 100 से अधिक भीमकाय पांडे सुरक्षित हैं.

विजयवाड़ा आध्र प्रदेश की रहम तुन्निसा पूछती हैं कि चीन में कृषि जनता की मांगें पूरी कर सकती है?

बहन जी,आज चीन कृषि के क्षेत्र में पूरी तरह आत्मनिर्भर है.अनाज की पैदावार कोई 70 करोड़ टन है.साग-सब्ज़ियां,मांस,जल-पदार्थ आदि सभी खाद्य चीजें प्रचुरता से मिलती हैं औऱ उन के दाम भी बहुत सस्ते हैं.राशन व्यवस्था कब से ही समाप्त कर दी गयी है.

कोआथ बिहार के सुनील केशरी,डी.डी.साहिबा,संजय केशरी,बबिता केशरी प्रियंका केशरी,खुशबू केशरी,एस.के.जिंदादिल,धनवंतरी देवी और सिताराम केशरी का सवाल है कि चीन में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय सौफ्टवैयर सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया ?

मित्रो,चीन का प्रथम अंतर्राष्ट्रीय सौफ्टवेयर सम्मेलन 10 सितम्बर 2005 को नानचिंग शहर में आयोजित किया गया।3 दिवसीय इस सम्मेलन में लगभग 15 देशों की आईटी कंपनियों के अनुसंधानकर्ताओं और इंजीनियरों ने अकादमिक विचार-विमर्श किया और इन कंपनियों की नयी तकनीकों तथा इलेक्ट्रोनिक उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी।

इस सम्मेलन से चीन में आईटी उद्योग के विकास को बड़ा बढ़ावा मिला है और इस क्षेत्र में चीन व विदेशों के बीच सहयोग को नया आयाम दिया गया है।

सुनील केशरी यह भी पूछते हैं कि क्या चीन में झीलें ज्यादा हैं?

जी हां, चीन में एक वर्गकिलोमीटर से अधिक बड़े क्षेत्रफल वाली प्राकृतिक झीलों की संख्या 2800 से ज्याद है और1000 वर्गकिलोमीटर से अधिक विशाल क्षेत्रफल वाली झीलों की तादाद 11 है।