23 फरवरी से तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने निम्न आय प्राप्त अड़सठ हज़ार शहर वासियों को प्रति व्यक्ति के हिस्से में 8 सौ य्वान मूल्य वाले राहत कार्ड बांट दिये । यह इस प्रदेश ने पहली बार निम्न आय प्राप्त व्यक्तियों को रारत कार्ड दिये हैं ।
ल्हासा शहर के बहुत से सुपर मार्केटों में जनसमुदाय की मांगों को पूरा करने के लिये विशेष तौर पर घी , मटन व बीफ और अन्य जातीय दैनिक वस्तुएं बेचने वाले स्टाल भी खड़े किये गये हैं ।