हाल में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के शिक्षा विभाग से मिली खबर के अनुसार वर्तमान में तिब्बत में स्नातकोत्तर शिक्षा, सामान्य उच्च शिक्षा, व्यवसाय शिक्षा दूर शिक्षा समेत विभिन्न स्तरों व किस्मों की शिक्षा व्यवस्थाएं स्थापित की गयी हैं। 2008 तक तिब्बत में कुल 6 उच्चशिक्षालय कायम हैं ,जिन की छात्रों की संख्या 29 हजार 409 पहुंची है, जो वर्ष 1978 का 14 गुना है।
खुलेपन और सुधार नीति लागू होने के बाद तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की कम्युनिस्ट पार्टी की कमेटी और सरकार ने उच्च शिक्षा के विकास पर अत्यन्त महत्व दिया है और चीन लोक गणराज्य के उच्च शिक्षा कानून को संजिदगी से अमल में लाया है तथा अध्यापन व पढाई सुधार योजना जैसे कारगर कदम उठा कर उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की कोशिश की है।
2006 में तिब्बती उच्च व्यवसाय तकनीक कालेज और ल्हासा नार्मल कालेज की स्थापना की गयी, जो इस का प्रतीक है कि तिब्बत की उच्च शिक्षा में बहुविषयक विश्वविद्यालय, व्यवसाय कालेज और विशेष उच्च शिक्षालय का शिक्षा ढांचा कायम हो चुका है।
विभिन्न विश्वविद्यालय व कालेज तिब्बत की वास्तविक स्थिति के अनुसार विशेष विकास का तरीका अपनाते हैं और शिक्षा सुधार गहरा करते हैं तथा प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने पर बल देते हैं और स्वतंत्र सृजन की क्षमता व स्तर उन्नत करते हैं।
तिब्बत में समग्र वैज्ञानिक अनुसंधान की शक्ति लगातार बढ़ती गयी और आर्थिक सामाजिक सेवा क्षमता उन्नत होती गयी । स्थानीय विशेषता वाले विषयों पर तिब्बती औषधि, तिब्बती भाषी साहित्य और तिब्बती संगीत की शिक्षा देने वाले बहुत से विभाग खोले गए। तिब्बत के 3 विश्वविद्यालयों ने चीनी शिक्षा मंत्रालय के शिक्षक स्तर के आकलन में पास प्राप्त किया है, जो तिब्बत की उच्च शिक्षा का ऊंचा स्तर दर्शाता है। 2008 में तिब्बत के विभिन्न कालेजों व विश्वविद्यालयों में कुल 108 विभाग, 126 विशेष विषयक कोर्स तथा मास्टर डिग्री वितरण संस्थाओं की संख्या 18 पहुंची है, जिन में 520 स्नातकोत्तर छात्र पढ़ते हैं ।(रूपा)