2009-02-23 15:24:17

50 सालों में तिब्बत में आये भारी परिवर्तन----पेय जल की कहानी

तिब्बत में जनवादी सुधार होने से पहले व्यापक भूदास स्वच्छ पेय जल से बिलकुल वंचित रहते थे। भूदास पशु के साथ गंदा पानी पीते थे। इस से विभिन्न किस्मों के रोग उत्पन्न हुआ करते थे।

जनवादी सुधार होने के बाद पिछले 50 सालों में, विशेष कर खुलेपन व सुधार की नीति लागू होने के 30 सालों में चीन की केंद्रीय सरकार की तवज्जह में व चीनी जल संसाधन मंत्रालय के जोरदार समर्थन में तिब्बत में मानव तथा पशु के लिए पेय जल सवाल का समाधान किया गया है। जल संसाधन मंत्रालय ने तिब्बत में पेय जल सवाल के समाधान को तिब्बत को सहायता देने वाले सात मुख्य कार्य में शामिल किया।

दसवीं पांच सालाना योजना के दौरान चीन ने तिब्बत में ग्रामीण पेय जल निर्माण में 44 करोड़ 40 लाख 40 हजार य्वान की राशि डाली और स्थानीय सरकारों ने इस क्षेत्र में 10 करोड़ 93 लाख 30 हजार य्वान लगाये । तिब्बत में कुल 4525 जल परियोजनाओं का निर्माण किया गया है और 5 लाख 80 हजार लोगों व 55 लाख 60 हजार पशुओं के सामने खड़ी पेय जल समस्या का समाधान किया गया है। ग्रामीण जल परियोजनाएं तिब्बत के 73 शहरों व काऊंटियों में फैली हैं।

जल परियोजना पूरा होने से किसानों व चरवाहों ने पीढियों से गंदा पानी पीने से छुटकारा पाया और वे स्वच्छ व स्वास्थ्य वर्धक पेय जल पीने लगे और संक्रामक रोग भी काफी कम हो गया है और लोगों की शरीरिक गुणवत्ता बढ़ गयी है।