तिब्बती शांतिपूर्ण मुक्ति से पहले तिब्बत का चिकित्सा कार्य बहुत पिछड़ा था, सिर्फ ल्हासा, शिकाजे व छाम्डो में चंद कुछ तिब्बती चिकित्सा संस्थाएं व निजी क्लिनिक थे। शांतिपूर्ण मुक्ति, विशेषकर लोकतांत्रिक सुधार के बाद चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केन्द्रीय समिति और राज्य परिषद की तवज्जह में, देश के अन्य प्रांतों व शहरों के पूरे समर्थन से और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की समिति व तिब्बत स्थानीय सरकार के सही नेतृत्व में तिब्बत के चिकित्सा कार्य में उल्लेखनीय प्रगति प्राप्त हुई। अब 585 कस्बा स्तरीय चिकित्सालयों और 39 काउंटी स्तरीय चिकित्सा सेवा केन्द्रों की स्थापना हो गई है। 2008 में केन्द्र सरकार व तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थानीय सरकार ने कृषकों व चरवाहों के लिए और ज्यादा विशेष चिकित्सा अनुदान दिया, जिससे हर साल प्रति व्यक्ति औसत चिकित्सा सहायता राशि 100 चीनी य्वान से 140 तक पहुंची। तिब्बत में चिकित्सा व सामाजिक गारंटी व्यवस्था में लगातार सुधार होने के साथ साथ तिब्बती लोगों की औसत आयु 50 साल पहले के 35.5 वर्ष से बढ़ कर अब 67 वर्ष हो गयी है । अब तिब्बत में 100 वर्ष से अधिक आयु वाले वयोवृद्धों की संख्या 116 है, जो चीन में पहले स्थान पर है। (ललिता)