25 फरवरी को चीनी तिब्बती पंचांग के अनुसार तिब्बती जाति का सब से भव्यदार त्यौहार नव वर्ष का दिवस होगा । इधर दिनों में हमारे संवाददाता ने तिब्बती जाति बहुल क्षेत्रों में से एक कानसू प्रांत के काननान तिब्बत स्वशासन प्रिफेक्चर की राजधानी हो चो शहर में देखा कि नव वर्ष की खुशियों में माल खरीदने के लिये चारों तरफ से यहां आने वाले किसानों व चरवाहों की भीड़ें लगी रहती हैं । माछू कांऊटी से आये बुजुर्ग डोर्जे ने अपने पोते पोती को लेकर वस्तुएं खरीदने के बाद टैक्सी में बैठकर शहर का दौरा किया । उन्हों ने कहा कि इधर सालों में हर त्यौहार के आगमन पर वे अवश्य ही रो चो शहर में आये नये परिवर्तनों को देखने आते हैं । अब इस शहर में नयी इमारतें पहले से अधिक हो गयी है , सड़कें अधिक चौड़ी हुई हैं और चौंक पहले से अधिक खूबसूरत भी हैं । अपनी जन्मभूमि में हुए परिवर्तनों को देखकर वे बेहद प्रसन्न हुए हैं ।
काननान तिब्बत स्वशासन प्रिफेक्चर चीन के दस तिब्बत स्वशाशन प्रिफेक्चरों में से है , कुल सात लाख आबादियों का 60 प्रतिशत तिब्बती जाति ही है । इधर दिनों में बड़ी तादाद में तिब्बती किसानों व चरवाहों ने माल खरीदरने के बाद शहर का दौरा भी किया , जिस से पूरे हो चो शहर में त्यौहार की उल्लासपूर्ण लहरें नजर आ रही हैं । इस के साथ ही स्थानीय पर्यटन व पशुपालन का तेज विकास हुआ , जिस से स्थानीय वासियों की जीवन स्थिति भी दिन ब दिन सुधर गयी है ।