तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थापना हुए अब पचास साल हो गए, इन पचास सालों में वहां भारी परिवर्तन आया, जिस का साक्ष्य निम्न आंकड़ों से होगा।
तीन अरब:2008 में तिब्बत में कर वसूली तीन अरब से अधिक
सोलह साल:तिब्बत के अर्थतंत्र में सोलह साल से लगातार दो अंकों की वृद्धि
पचास करोड़:2008 में तिब्बत का कुल आयात-निर्यात पचास करोड़ अमेरीकी डॉलर तक पहुंचा
चौबीस हजार:वर्तमान में तिब्बत में तकरीब चौबीस हजार शेयरधारक
तीन सौ छियालीस गुना:तिब्बत की स्थानीय वित्तीय शक्ति 50 साल में तीन सौ छियालीस गुनी बढ़ी
तीन लाख अस्सी हजार:तिब्बत में अभी तक तीन लाख अस्सी हजार लोगों की खाता सूचना व्यक्तिगत क्रेडिट सिस्टम में शामिल
एक अरब अट्ठावन करोड़ सत्तर लाख:2008 में तिब्बत में बिजली उत्पादन मात्रा एक अरब अट्ठावन करोड़ सत्तर लाख किलोवाट घंटे तक जा पहुंची
शत-प्रतिशत:सारे तिब्बत में निरक्षरता निवारण दर शत-प्रतिशत
एक सौ चालीस चीनी य्वान:किसानों और चरवाहों का औसत प्रति व्यक्ति मुफ्त चिकित्सा व्यय एक सौ चालीस चीनी य्वान पहुंचा
सड़सठ वर्ष की आयु:तिब्बती लोगों की औसत आयु पिछली शताब्दी के पचास वाले दशक के 35.5 वर्ष से बढ़कर 67 वर्ष पहुंची
तीन उदार नीतियां:तिब्बत में किसानों व चरवाहों के बच्चों के लिए मुफ्त खाना, मुफ्त आवास और मुफ्त पढ़ाई वाली नीति अपनायी गयी
छह दशमलव तीन साल:वर्तमान में तिब्बतियों की औसत शिक्षा अवधि छह दशमलव तीन साल
पंद्रह अरब:इस साल, तिब्बत में सामाजिक उपभोक्ता वस्तुओं की खुदरा बिक्री की कुल रकम पंद्रह अरब चीनी य्वान से ज्यादा पहुंचने की संभावना
आठ लाख पचास हजार:तिब्बत में आठ लाख पचास हजार किसानों और चरवाहों की पेय-जल समस्या का समाधान
दो सौ चीनी य्वान:तिब्बतियों की औसत प्रतिमास पेंशन दो सौ चीनी य्वान
एक सौ अस्सी:तिब्बत में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत एक सौ अस्सी निर्माण परियोजनाएं सुभीते से चल रहीं
तीन सौ छियासठ:2008 में तिब्बत में तीन सौ छियासठ ग्रामीण सुपरमार्केटों की स्थापना
दो लोग:तिब्बत में हर दूसरे व्यक्ति के पास एक मोबाइल फ़ोन या फिक्स्ड टेलीफोन
छह लाख बानबे हजार:तिब्बत में अधिक से अधिक क्षेत्रों में महिला कार्यरत है, जिससे वर्तमान में रोजगारी प्राप्त तिब्बती महिलाओं की संख्या छह लाख बानबे हजार तक पहुंची
पंद्रह:तिब्बत में पंद्रह ट्रेड मार्कों को स्वायत्त प्रदेश के मशहूर ब्रांडों के रूप में मान्यता प्राप्त
बत्तीस प्रतिशत:तिब्बत के विदेश व्यापार में गत साल की समान अवधि से बत्तीस प्रतिशत की वृद्धि
सत्तावन दशमलव अड़सठ प्रतिशत:तिब्बत में सत्तावन दशमलव अड़सठ प्रतिशत प्रशासनिक गांवों में टेलीफोन सुविधा प्राप्त
एक हजार पांच सौ तिहत्तर:तिब्बत में इल साल कुल एक हजार पांच सौ तिहत्तर छात्र मास्टर डिग्री परीक्षा में शामिल
नब्बे प्रतिशत:2008 में तिब्बत में नब्बे प्रतिशत से ज्यादा उच्च शिक्षालय स्नातकों को रोजगार प्राप्त
शत-प्रतिशत:तिब्बत में प्राइमरी और मीडिल स्कूलों में खेल उपकरणों के उपयोग की दर शत-प्रतिशत
साठ हजार:पिछले पांच साल में तिब्बत में लगभग साठ हजार विकलांगों को विभिन्न हद तक स्वास्थ्य वर्धन प्राप्त