चीनी समाचार एजेंसी शिनह्वा की 23 तारीख की रिपोर्ट के अनुसार छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग पर यातायात शुरू होने के बाद से लेकर अब तक माल की परिवहन क्षमता हर वर्ष 50 लाख टन की दर से बढ़ रही है । इस वर्ष माल के परिवहन का लक्ष्य तीन करोड़ टन है ।
छिंगहाई तिब्बत रेल कंपनी से मिली खबर के अनुसार गत वर्ष छिंगहाई तिब्बत रेलवे से दो करोड़ 40 लाख टन से ज्यादा माल का परिवहन किया गया, जो इस के पूर्व वर्ष की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है । इस रेल मार्ग के जरिए मुख्य तौर पर निर्माण सामग्री, खाद्य पदार्थ और जीवन व उत्पादन की ज़रूरी वस्तुओं को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में पहुंचाया जाता है, और साथ ही तिब्बत के विशेष उत्पादों व कृषि वस्तुओं को पठार से बाहर भेजा जाता है। छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग ने तिब्बत के बुनियादी संस्थापन निर्माण, जीवन व उत्पादन स्थिति की उन्नति के लिए सकारात्मक भूमिका निभायी है ।
पता चला है कि छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग की लम्बाई 1956 किलोमीटर है, जिस पर यातायात वर्ष 2006 की पहली जुलाई को औपचारिक तौर पर शुरू हुआ । (श्याओ थांग)