तिब्बती नव वर्ष तिब्बती जाति का शानदार परंपरागत त्यौहार है। इस साल तिब्बती नव वर्ष का पहला दिन 25 फरवरी को पड़ता है। इन दिनों त्यौहार के आगमन के स्वागत में उत्तर पश्चिम चीन के छिंगहाई प्रांत की राजधानी सीनिन शहर में बाजारों में त्यौहार की चीजें खरीदने आए तिब्बती लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है और हर स्थल रोनक वातावरण छाया रहा है ।
सीनिन शहर की च्यानक्वो सड़क का जातीय माल थोक बाजार नव वर्ष की चीजें खरीदने आए तिब्बती लोगों से भरा हुआ है, सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान खिली है । हाईनान तिब्बती जातीय स्वायत्त प्रिफेक्चर की शङहाई काऊंटी से आए तिब्बती किसान लोसान ने कहा कि हर नव वर्ष से पहले वे इस बाजार में याक का गोश्त बेचने आते है, इन दिनों उस का व्यापार बहुत अच्छा चल रहा है । हाईपै तिब्बती जातीय स्वायत्त प्रिफेक्चर की हाईआन काऊंटी से नव वर्ष की चीजें खरीदने आए तिब्बती बंधु पाईलांगच्यान के हाथों में चीजों की बड़ी व छोटी थैलियां थमी हुई हैं । उन्हों ने संवाददाता को बताया कि इस साल उन के परिवार के भाइयों ने शहर में जाकर मजदूरी की और मोटी धन राशि कमायी, जिस से उन्हों ने नया मकान बनाया और परिवहन व्यवसाय के लिए एक ट्रक भी खरीदा । उन्हों ने खुशी के साथ कहा कि अब जीवन दिनोंदि खुशहाल होता जा रहा है और वे बड़े आनंद के साथ तिब्बती नव वर्ष मनाएंगे ।