2009-02-19 16:56:26

तिब्बती जनता हर्षोल्लास के साथ तिब्बती पचांग के नये साल का आगमन कर रही है

तिब्बती पंचाग का नया साल, तिब्बत का एक महत्वपूर्ण परम्परागत त्योहार है, इस त्योहार का इतिहास कोई 700 साल पुराना है। तिब्बती जनता को खुशी खुशी से नया साल मनाने के लिए, चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने तिब्बती नए साल को प्रदेश का कानूनी छुटटी पाने वाला दिवस तय किया है। 25 फरवरी तिब्बत के नये साल का पहला दिन है, नये साल के आने के लिए कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, तिब्बत के विभिन्न जगहों में त्योहार की खुशियों की लहरों की उमंगे झूम रही हैं। लीजिए प्रस्तुत है इस विषय पर एक सामयिक वार्ता। (आवाज 1)

लोसांग तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के तानशुंग काउंटी के एक आम चरवाह है, हर साल के तिब्बती नये साल से पहले वह प्रदेश की राजधानी ल्हासा की रौनकभरी सड़क पर एक दुकान किराये पर लेकर गौ मांस बेचना शुरू करते है, इस साल भी उन्होने इस सड़क पर एक दुकान किराये पर ले ली है। उन्होने हमें बताया(आवाज 2) इस साल मेरा धन्धा बहुत अच्छा रहा, इस महीने मैने 10 हजार य्वान कमा लिए हैं, इस लिए मैने एक बड़ी दुकान किराये में ले ली है, कुछ दिन बाद मैं अपने घरवालों के लिए नये वस्त्र खरीद कर त्योहार मनाने घर चला जाऊंगा।

लोसांग के अलावा, बहुत से किसानों व चरवाहों ने भी तिब्बती नये साल से पहले ल्हासा में दुकाने किराये पर ली हैं। इधर के सालों में तिब्बती लोगों की उपभोक्ता शक्ति में उल्लेखनीय परिवर्तन आया है, तिब्बत के व्यापक कृषि व चरगाह इलाकों की जनता ने कृषि अव्यस्त समय का फायदा उठाकर अपने अपने उगाए विशेष उत्पादों को ल्हासा में बेचने शुरू कर दिया है, फिलहाल यह तरीका किसानों व चरवाहों की आमदनी बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण रास्ता बन गया है, और तो और यह तिब्बत के नये साल से पहले देखा जाने वाला एक अनूखा दृश्य भी बन गया है।

तिब्बत के नये साल के नजदीक आने से तिब्बत के वाणिज्य क्षेत्रों में रौनक भरती जा रही है। विशेषकर ल्हासा के विभिन्न बाजारों में वस्तुओं में उदार दाम प्रदान करने की गतिविधियां जोरों से चल रही है , जिस ने तिब्बत के लोगों को हजारों मील दूर से अपनी ओर आकर्षित किया है। ल्हासा के सबसे बड़े खुले बाजार छुंगसाएखांग में लोदरो छेरिंग हाथों में छोटे बड़े पैकेट लिए हुए थे, उन्होने खुशी खुशी से हमारे संवाददाता को बताया (आवाज 3) मैंने अभी अभी कुछ मेवा व मिठाईयां खरीदी हैं, फिलहाल बाजारों में चीजें बहुत ही प्रचुर हैं, जो भी खरीदना हो आप को मिल सकता है, हम सब खुशी भरे दिल से नये साल की अपेक्षा व तैयारी कर रहे हैं।

अभी अभी नौकरी में भर्ती हुए युवा लोतेन ने ल्हासा के डिपार्टमेन्ट स्टोर की इमारत की एक नजदीक दुकान से नये साल की शुभकामनाए चित्र खरीदें हैं, जिन्हे तिब्बती भाषा में लिखा गया है, मैने नए साल की शुभकामनाओं के लिए इन चित्रों को खरीदा है। उन्होने कहा(आवाज 4) मैने तिब्बती भाषा में लिखा एक जोड़ा चित्र खरीदा है, यह एक नयी चीज हैं ,यह हमारी हान जाति के भाईयों की देन हैं। इस तरह के चित्र में दो लाइनों में शुभ शुभ शब्द लिखे होते हैं, नए साल के समय युवाओं में इस तरह के चित्र खरीदना एक फैशन सा बन गया है।

जानकारी के अनुसार, इधर के सालों में तिब्बत के अर्थतंत्र ने तेज गति बरकरार रखी है, नागरिकों की आय में भारी उन्नति हुई है। 2003 से तिब्बती किसानों व चरवाहों की व्यक्तिगत औसत आय लगातार पांच साल दो अंको की गति से बढ़ती रही है, 2008 में आमदनी 3700 य्वान तक जा पहुंची । लोगों के हाथों में पैसा ज्यादा होने लगा है, नये साल की खुशी मनाने के लिए पैसों की कमी नहीं है, जिस से तिब्बत के नये साल त्योहार में जोशीले खरीददारी की भींड़ जहां तहां देखने को मिलती है।

इस के अलावा, तिब्बत के विभिन्न संस्कृति संस्थाओं ने भी तिब्बती नये साल के आगमन के लिए भरपूर सांस्कृति कार्यक्रम व मनोरंजन गतिविधियों की तैयारी कर ली है, तिब्बत के नये साल की रौनक और बढ़ती जा रही है। (आवाज 5) तिब्बत टीवी द्वारा आयोजित तिब्बत नए साल का टीवी भव्य मनोरंजन कार्यक्रम -- बर्फीली क्षेत्र में हर्षोल्लास -- की रिहासर्ल पूरी हो चुकी है और उसे 24 तारीख को प्रसारित किया जाएगा। तिब्बती कलाकारों के अलावा, पेइचिंग, सीछवान, युननान और कानसू आदि जगहों से आए 800 मशहूर कलाकार भी इस मनोरंजन कार्यक्रम में भाग लेगें और तिब्बत के नये साल में चार चांद लगाएंगे। इस भव्य मनोरंजन कार्यक्रम का रिहासर्ल देखने वाले दर्शक छेतेन ड्रोल्कर ने हमें बताया(आवाज 6) सचमुच बहुत ही बढ़िया है, पहली बार टीवी दिवार का इस्तेमाल किया गया है, स्टेज की चमकती दमकती रोशनी, कलाकारों के रंगबिरंगे वस्त्र व स्टेज की सुन्दरता वाकई अत्यन्त सौन्दर्य है, इस ने हमारे समाज की बढ़ती तरक्की को दर्शाया है और हमारे स्नेहपूर्ण जीवन का गुणगान किया है।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040