हर वसंत त्योहार में चीन उसी वर्ष की कुंडली के आधार पर कुछ टिकट प्रकाशित करता है। इस वर्ष बैल टिकट के डिज़ाइनर चीन के प्रसिद्ध डिज़ाइनर छेन शाओ ह्वा हैं। उन्होंने मुश्किलों के सामने चीनी जनता के साहस व संकल्प को दिखाने के लिये खास तौर पर एक मज़बूत व शक्तिशाली बैल डिज़ाइन किया है। उन्होंने कहा कि, बैल वर्ष में लोगों की एक आशा है कि विश्व वित्तीय संकट जल्द ही खत्म हो सकेगा। और नव वर्ष में बैल हमें शक्ति व आशा दे सकेगा। बैल टिकट का डिज़ाइन करने में यह मेरा मुख्य विचार है।
और बहुत से कलाकारों ने भी अपने अपने तरीकों से बैल वर्ष की शुभकामनाएं दीं हैं। चित्रकार शी शान शी 30 वर्षों से लगातार बैल के चित्र बनाते आए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सौ से ज्यादा बैल चित्रों को इकट्ठा करके एक प्रदर्शनी का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि, क्यों मैंने बैल वर्ष में एक बैल से जुड़ी प्रदर्शनी का आयोजन किया है, इसलिए मुझे आशा है कि हमारा देश, समाज व हर व्यक्ति बैल वर्ष में शक्तिशाली बन सकेगा। पिछला सभी बुरा समय बीत गया, और वर्ष 2009 में हम बैल की भावना व शक्ति से आगे बढ़ेंगे। आशा है हमारा देश समृद्ध हो सकेगा।
हर नये वर्ष के सुअवसर पर चीन में कुंडली का स्वर्ण सिक्का भी जारी किया गया है। इस वर्ष चीन के हजारों वर्ष के इतिहास के पुरातन चित्र《पांच बैल चित्र》, जो कुकूङ संग्रहालय में हैं, को पांच स्वर्ण सिक्कों में शामिल किया गया। संबंधित व्यक्ति के परिचय के अनुसार यह बैल वर्ष नए चीन की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के लिये एक उपहार भी है।
प्रसिद्ध रीति-रिवाज़ विशेषज्ञ श्री बाए कन शन के विचार में पिछले वर्ष में चीनी राष्ट्र ने दृढ़ता व एकता की राष्ट्रीय भावना को अच्छी तरह से उजागर करके बहुत मुश्किलों को दूर किया है। इसलिये बैल वर्ष में लोगों को ज़रूर शांतिपूर्ण व सुखी जीवन मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि, इस वर्ष हमें वित्तीय संकट का सामना करना पड़ेगा। हम बैल की तरह मेहनत करेंगे। चीनी राष्ट्र का स्वभाव बैल के समान है: मेहनत, दृढ़ता और अपनी कोशिश से सफलता प्राप्त करना। हम चीनी लोग ज़रूर विश्व जनता के साथ सहयोग करके एक साथ मुश्किलों को दूर कर सकेंगे और सुचारू रुप से विश्व वित्तीय संकट का सामना कर सकेंगे। यहां मैं विश्व के विभिन्न देशों की जनता को बैल वर्ष में खुशी, स्वास्थ्य व शांति प्राप्त करने की शुभकामनाएं भी देना चाहता हूं। (चंद्रिमा)