वर्ष 2008 में पेइचिंग ऑलंपिक की तीन विचारधाराओं में हरित ऑलंपिक की विचारधारा इस विश्व के सब से बड़े खेल समारोह के प्रमुख स्तंभों में से एक बन चुकी है। 18 तारीख को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण प्रोग्राम ने अपने मुख्यालय नैरोबी में पेइचिंग ऑलंपिक वातावरण की आकलन रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट ने पेइचिंग ऑलंपिक के तैयारी कार्य तथा इस दौरान उठाये गये पर्यावरण संरक्षण के कदमों तथा प्राप्त की गयी सक्रिय उपलब्धियों की प्रशंसा की। रिपोर्ट में कहा गया है कि पेइचिंग ऑलंपिक के पर्यावरण संरक्षण के अनुभव आइंदे बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल समारोहों का आयोजन करने वाले शहरों के लिए सीखने योग्य हैं। लीजिये, सुनिये, संबंधित एक रिपोर्ट।
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण प्रोग्राम की इस 135 पृष्ठ वाली रिपोर्ट में कुल मिलाकर 12 चार्टर हैं, जिन में पेइचिंग ऑलंपिक के दौरान उठाये गये पर्यावरण संरक्षण के सिलसिलेवार कदमों का परिचय दिया गया है, जिस में वायु गुणवत्ता का सुधार, हरित मैदान के क्षेत्रफल को बढ़ाना, कचरे का अच्छी तरह निपटारा करना, ऊर्जा के इस्तेमाल की दर को उन्नत करना आदि मुद्दे शामिल हैं। रिपोर्ट ने पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन कमेटी तथा पर्यावरण संरक्षण विभाग द्वारा किये गये प्रयास की पुष्टि की है और कहा है कि पेइचिंग ऑलंपिक एक पारिस्थितिकी ऑलंपिक है और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है। संयुक्त राष्ट्र संघ के उप महा सचिव, पर्यावरण प्रोग्राम के कार्यकारिणी प्रधान श्री अछिम स्टेइनर के अनुसार,
हालांकि इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पेइचिंग ऑलंपिक के पर्यावरण संरक्षण कार्य में उन्नति हो सकती थी, फिर भी रिपोर्ट ने पूर्ण रुप से इस की पुष्टि की है कि पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन कमेटी तथा पेइचिंग म्युनिसिपल सरकार ने इस क्षेत्र में प्रयास किया है। कुछ क्षेत्रों में प्राप्त की गयी उपलब्धि अनुमानित लक्ष्य को भी पार कर गई है। यदि अब आप ऑलंपिक पार्क में जाएं, तो आप पर्यावरण संरक्षण और---पारिस्थितिकी पर्यावरण का सुधार महसूस कर सकते हैं। इस से पेइचिंग को लाभ मिलेगा। ऑलंपिक के दौरान, मैंने पेइचिंग में पर्यावरण संरक्षण की अनेक नयी तकनीक भी देखीं, जो पहले पेइचिंग में नहीं थीं। उदाहरण के लिए मैंने पेइचिंग में इस तरह की गाड़ियां देखी ,जो गाड़ियों की गति व निकासी गैस की जांच कर सकती हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन सरकार ने पेइचिंग हरित ऑलंपिक में 17 अरब अमरीकी डॉलर से ज्यादा की पूंजी का पर्यावरण संरक्षण में इस्तेमाल किया। इन कदमों की कार्यान्वयन स्थिति बहुत सुभीतापूर्ण थी। वायु की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए, पेइचिंग ऑलंपिक के दौरान, पेइचिंग ने सड़कों पर चलने वाली सभी गाड़ियों की कड़ी निगरानी की। गाड़ियों की गैस निकासी को कम करने के लिए पेइचिंग म्युनिसिपल सरकार ने काफी पूंजी खर्च की। इस के साथ-साथ, ऑलंपिक के दौरान, सभी गाड़ियां अपनी लाइसेंस प्लेट के नम्बर के अनुसार चलती हैं। इस के अलावा, पेइचिंग में हरित मैदान का क्षेत्रफल में बड़े हद तक वृद्धि हुई है।
संयुक्त राष्ट्र संघ की इस रिपोर्ट ने पेइचिंग ऑलंपिक के दौरान, पर्यावरण संरक्षण कार्य पर कुछ सुझाव भी पेश किये। मिसाल के अनुसार, पेइचिंग इस सुअवसर का लाभ उठा कर कुछ अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी पर्यावरण संगठनों के साथ सहयोग नहीं कर पाया। चूंकि पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में इन संगठनों के पास प्रचुर अनुभव हैं। यदि सहयोग कर सकता, तो पेइचिंग अवश्य ही और सुभीतापूर्ण रुप से ऑलंपिक की तैयारी कर पाता।
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण प्रोग्राम के कार्यकारिणी प्रधान श्री अछिम स्टेइनर ने बताया कि हरित ऑलंपिक का आयोजन करने से पेइचिंग के अनुभव आइंदे बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल समारोहों के लिए सीखने योग्य हैं।
अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक आंदोलन के लिए पेइचिंग का अनुभव भविष्य में अन्य शहरों की पर्यावरण संरक्षण स्थिति का आकलन करने में एक मापदंड बनेगा। साथ ही संयुक्त राष्ट्र संघ के पर्यावरण प्रोग्राम भी अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक कमेटी तथा आयोजन शहरों के साथ घनिष्ठ सहयोग करेगा और पर्यावरण संरक्षण की विचारधारा व अनुभव का प्रसार करेगा। यह न केवल सरकार की बात है, हमें आम नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के ज्ञान का प्रसार-प्रचार करना है, ताकि उन की पर्यावरण संरक्षण विचारधारा को उन्नत किया जा सके। पेइचिंग का अनुभव बाद में वेनकुवर, लंदन और सोची आदि ऑलंपिक के आयोजन शहरों के लिए भी मददगार सिद्ध होगा।
पेइचिंग ऑलंपिक समाप्त हो चुका है। क्या पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कदमों से प्राप्त की गयी सक्रिय उपलब्धियां निरंतर रह सकेंगी। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण प्रोग्राम की 25वीं परिषद यानि विश्व पर्यावरण मंत्रियों के मंच में भाग लेने वाले चीनी पर्यावरण संरक्षण मंत्रालय के उप मंत्री श्री ली गैन च्यैई ने यह जवाब दिया,
इन कदमों से न केवल पेइचिंग ऑलंपिक के दौरान, अच्छी वायु गुणवत्ता को सुनिश्चित किया है, बल्कि सब से महत्वपूर्ण बात यह है कि पेइचिंग के नागरिकों के जीवन वातावरण की गुणवत्ता में भारी सुधार आया है। उदाहरण के लिए, पेइचिंग में ईंधन की गुणवत्ता में उन्नति हुई है। इस के अलावा, पेइचिंग में हरित मैदान के क्षेत्रफल की दर भी 20 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक बढ़ गयी है। यह एक लम्बे समय की व्यवस्था है, जिस का पेइचिंग के नागरिक लम्बे समय तक उपभोग कर पाएंगे।
हालिया चीन गंभीर पर्यावरण परिस्थिति का सामना कर रहा है। हालांकि ऑलंपिक के दौरान, पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में चीन द्वारा प्राप्त की गयी सफलता के प्रति हमें गौरव है, फिर भी हमारे लिए इस संदर्भ में और ज्यादा काम करने की ज़रुरत है। श्री ली गैन च्येई ने विश्वास प्रकट किया कि हालिया चीन में नागरिकों के पास पर्यावरण संरक्षण और हरित अर्थंतत्र की स्थापना की विचारधारा है। हालांकि हालिया विश्व वित्तीय संकट बहुत गंभीर है, चीन पर्यावरण संरक्षण व अनवरत विकास को कभी नहीं भूलेगा।उन के परिचय के अनुसार, चीन सरकार वित्तीय संकट का निपटारा करने के लिए आगामी दो वर्षों में 40 खरब चीनी य्वान की पूंजी में से लगभग 10 प्रतिशत पूंजी पर्यावरण संरक्षण में इस्तेमाल करेगी, जो 3 खरब 50 अरब चीनी य्वान तक पहुंचेगी।(श्याओयांग)