2009-02-14 18:44:19

चालू वर्ष तिब्बत में तूसरे जन अस्पताल का निर्माण शुरू होगा

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष श्री श्यांगबा फिंगत्सोक ने हाल में कहा कि चालू वर्ष तिब्बत में तिब्बती अस्पतालों के सुधार व विस्तार कार्यों पर जोर दिया जाएगा और स्वायत्त प्रदेश में तीसरे जन अस्पताल की स्थाना की जाएगी ।

अब तक ल्हासा में दो जन अस्पताल स्थापित हुए हैं, जिन में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का जन अस्पताल तिब्बत में सब से विशाल बहुदेशीय अस्पताल है, जो सारे प्रदेश के दस प्रतिशत से ज्यादा चिकित्सीय कार्य का जिम्मा उठाता है । दूसरा जन अस्पताल सांस और पाचन रोगों के इलाज को प्रधानता देने वाला बहुदेशीय अस्पताल है ।

पता चला है कि वर्ष 2007 तक तिब्बत में कुल 1300 से ज्यादा चिकित्सा व स्वास्थ्य संस्थाएं हैं, चिकित्सकों की संख्या दस हज़ार से अधिक है । सुधार व खुलेपन के बाद तिब्बत के चिकित्सा व स्वास्थ्य कार्य के विकास के लिए देश ने कुल एक अरब 80 करोड़ य्वान लगाया और हर वर्ष तिब्बती किसानों व चरवाहों को दो करोड़ य्वान चिकित्सा भत्ता प्रदान किया ।(श्याओ थांग)