दोस्तो , चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने अभी अफ्रीकी देशों की राजकीय यात्रा पर हैं , वित्तीय संकट के फैलने की पृष्ठभूमि में विभिन्न जगतों की नजर चीन अफ्रीका आर्थिक व्यापार संबंध पर रखे हुए है । चीनी वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी ने 13 फरवरी को चाइना रेडियो इंटरनेशनल के संवाददाता के साथ बातचीत में कहा कि इधर सालों में चीन अफ्रीका आर्थिक व्यापार संबंध निरंतर तेजी से बढ़ रहा है , चीन वित्तीय संकट के मुकाबले में अफ्रीकी देशों की मदद करने के लिये चीन अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन के आठ कदमों को अंजाम देगा ।
नवम्बर 2006 में चीन अफ्रीका सहयोग मंच का पेइचिंग शिखर सम्मेलन सफल रूप से संपन्न हुआ , चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने इस शिखर सम्मेलन में चीन व अफ्रीका के सार्थक सहयोग बढाने और अफ्रीकी देशों के विकास का समर्थन करने के बारे में आठ कदम घोषित किये , जिस से अफ्रीकी देशों की ओर से जोशीला स्वागत मिला । पिछले दो सालों में उक्त कदमों को मूर्त रूप देने में सकारात्मक प्रगति हुई है । चीनी वाणिज्य मंत्रालय के पश्चिम एशिया अफ्रीकी विभाग के अफसर लीन पेई ने इस का परिचय देते हुए कहा कि चालू वर्ष पेइचिंग शिखर सम्मेलन के आठ कदमों को कार्यांवित करने वाला अंतिम साल है , वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट के फैलने और विकासमान देशों के सामने अधिकाधिक गम्भीर चुनौतियों की मौजूदगी की स्थिति में चीन अफ्रीकी देशों के आर्थिक विकास को मदद देने के लिये उक्त कदमों को अमली जामा पहनाता रहेगा ।
श्री लिन का कहना है कि चीन एक तरफ अफ्रीकी देशों को ठीक समय पर नाना प्रकार की सहायता , कर्ज और अफ्रीकी देशों के आर्थिक निर्माण में जरूरी धन राशि को सुनिश्चित करेगा , दूसरी तरफ चीन अफ्रीका में पूंजी निवेश को बढाने और कारखाने लगाने के लिये चीनी उद्यमों को और प्रोत्साहन देगा , साथ ही चीनी कारोबारों को अफ्रीकी देशों को निर्यात विस्तृत करने पर वहां से उत्पादनों का आयात करने की प्रेरणा भी देगा ।
पता चला है कि चीन ने मूल रूप से अफ्रीका के भारी कर्जदार देशों और अति अविकसित दोशों पर पड़े 2005 के अंत तक अवधि पूरी होने वाले कर्ज को माफ कर दिया और चीन में शून्य सीमा शुल्क प्राप्त अति अविकसित अफ्रीकी देशों के मालों का दायरा भी विस्तृत हो गया है । साथी ही चीन ने अफ्रीका में बहुत से आर्थिक व्यापार सहयोग उद्यान स्थापित किये हैं , ताकि अफ्रीकी देशों को निर्माण उद्योग बढाने में हाथ बटाया जा सके ।
जाम्बिया चीन आर्थिक व्यापार सहयोग उद्यान अफ्रीका में चीन का इसी प्रकार का प्रथम सहयोग क्षेत्र है । इस आर्थिक व्यापार सहयोग उद्यान के उप जनरल मेनेजर क्वी पाओ सन ने कहा कि गत वर्ष के अंत तक इस उद्यान में स्थापित कारोबारों की संख्या दस तक पहुंच गयी है । उन्हों ने कहा गत वर्ष पूरे उद्यान के कारोबारों की बिक्रि आय 19 करोड़ अमरीकी डालर तक पहुंच गयी है और करीब 50 करोड़ अमरीकी डालर की पूंजी लगायी गयी है , साथ ही 70 करोड़ अमरीकी डालर की पूंजी वाले समझौते भी संपन्न हुए हैं , जिस से स्थानीय वासियों को तीन हजार पांच सौ रोजगार मौके पैदा हुए हैं ।
चीन स्थित सेनेगाल के राजदूत पापा खलिलू फ़ाल ने हाल ही हमारे संवाददाता के साथ बातचीत में कहा कि चीन का पूंजी निवेश सेनेगाल के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है ।
सेनेगाल में चीनी पूंजी निवेश बहुत महत्वपूर्ण है , मुझे आशा है कि और अधिक चीनी पूंजी सेनेगाल में लगायी जायेगी । चीन ने अफ्रीका में सहयोग करने के चलते समुन्नत तकनीक का प्रचार प्रसार भी किया है । चीन अफ्रीका सहयोग सचा समाज जीत वाला सहयोग ही है ।
चीनी वाणिज्य मंत्रालय के अफसर लिन फेई ने कहा कि चीन अफ्रीका आर्थिक व्यापार सहयोग के दीर्घकालिक विकास का मूल ईमानदार मैत्री , समान बर्ताव और आपसी लाभ वाली समान जीत का सिद्धांत ही है । उन का मानना है कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ की मौजूदा अफ्रीका यात्रा अवश्य ही चीन अफ्रीका आर्थिक व्यापार सहयोग को बढावा मिलेगा ।
चीन अफ्रीका आर्थिक व्यापार सहयोग के सामने अभूतपूर्व विकास मौका मौजूद होने के साथ साथ विश्व अर्थतंत्र लुढकने और प्रतिकूल बाहरी वातावरण की चुनौती भी मौजूद है । श्री हू चिन थाओ की मौजूदा यात्रा विभिन्न क्षेत्रों में चीन अफ्रीका सहयोग को और अधिक बढ़ाया जायेगा ।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |