चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जांग यू ने 12 फरवरी को अफ्गान में हुए आत्मघाती हमलों को लेकर इन कार्यवाहियों की निंदा की।
जांग यू ने कहा कि चीन सरकार सभी रुपों वाले आतंकवादों का दृढ़ विरोध करती है। हम इन हमलों की निंदा करते हैं और हमलों में मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक प्रकट करते हैं तथा उन के परिजनों व घायलों को हार्दिक संवेदना देते हैं।(रूपा)