2009-02-12 19:34:32

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने वार्ता व सहयोग के वातावरण में चीन की समीक्षा पूरी की

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जांग यू ने 12 फरवरी को पेइचिंग में कहा कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने वार्ता व सहयोग के वातावरण में चीन के बारे में समीक्षा का काम पूरा किया है। अधिकांश देशों ने चीन द्वारा अपनायी गयी मानवाधिकार नीतियों में प्राप्त प्रगति का सकारात्मक मूल्याकंन किया और चीन का अपनी स्थिति के अनुकूल विकास के रास्ते पर चलने का समर्थन भी किया है।

जांग यू ने कहा कि कुछ देशों ने समीक्षा काम को राजनीति में घसीटने की कोशिश की और चीन पर बेतर्क आरोप लगाया , जिस का अधिकांश देशों ने खण्डन किया। चीनी प्रतिनिधि मंडल ने उदार व हार्दिक रूख अपना कर चीनी मानवाधिकार कार्यों में प्राप्त सफलता तथा सामने खड़ी चुनौतियों और आगामी लक्ष्य से चौतरफा रूप से अवगत कराया और तरह तरह सवालों का जवाब भी दिया , जिसे खूब दाद मिली ।

जांग यू ने कहा कि चीन सरकार मानवाधिकार की गांरटी वाले संविधान के सिद्धांत को अमल में लाएगी और चीनी मानवाधिकार कार्य को आगे बढ़ाने के लिये अथक कोशिश करेगी।(रूपा)