तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पोटाला महल प्रबंधन विभाग के निदेशक श्री ग्याम्बा केल्ज़ांग ने हाल में तिब्बत की यात्रा कर रहे देशी विदेशी संवाददाताओं के साथ साक्षात्कार में कहा कि पोटाला महल की मरम्मत के लिए चीन की केंद्र सरकार ने भारी धन राशि लगाई है, जिस से पोटाला महल सही सलामत भूकंप के झटके सहन कर गया।
गत 6 अक्तूबर को तिब्बत की राजधानी ल्हासा शहर की तांगश्योंग कांउटी में रिएक्टर पैमाने पर 6.6 तीव्रता वाला भूकंप आया और ल्हासा में तगड़े झटके महसूस होने पर भी पोटाला महल सही सलामत रहा । श्री ग्याम्बा केल्ज़ांग ने कहा कि केंद्र द्वारा प्रदत्त धन राशि से महल की फाउंडेशन समेत बुनियादी संस्थापनों की बेरोकटोक मरम्मत की गयी है । अगर भूकंप के पूर्व फाउंडेशन आदि बुनियादी संस्थापनों का जीर्णोद्धार समय पर नहीं किया गया होता, तो पोटाला महल जरूर नष्ट हो जाता ।
श्री ग्याम्बा केल्ज़ांग ने कहा कि वर्तमान में पोटाला महल की मरम्मत दूसरे दौर में प्रवेश हो गयी है, इस वर्ष के अंत तक पूरा होगा । केंद्र सरकार ने इस के लिए 24 करोड़ य्वान की विशेष राशि प्रदान की है । दूसरे दौर की परियोजना में मुख्य तौर पर फाउंडेशन की मरम्मत और सुदृढ़ करनी है, जिस से पोटाला महल की बुनियाद और सुदृढ़ होगी और भूकंप को सहने की इस की क्षमता और बढ़ेगी ।(श्याओ थांग)