चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांगय्वू ने 12 तारीख को पेइचिंग में अंतरराष्ट्रीय फौजदारी न्यायालय द्वारा सूडान के राष्ट्रपति बशीर पर मुकदमा चलाये जाने की चर्चा में कहा कि चीन का हमेशा से यह रूख रहा है कि अंतरारष्ट्रीय फौजदारी न्यायालय द्वारा उठाये जाने वाला कदम सूडान की स्थिरता व दारफुर सवाल के अच्छी तरह समाधान के लिए मददगार सिद्ध होगा।
सुश्री च्यांगय्वू ने इसी दिन आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इधर के दिनों में दारफुर सवाल में सकारात्मक प्रगति हुई है। सूडान सरकार समेत विभिन्न पक्षों ने इसी संदर्भ में सकारात्मक कोशिशें कीं हैं। ऐसी स्थिति में संयुक्त राष्ट्र संघ, अफ्रीकी संघ और सूडान सरकार की त्रिपक्षीय व्यवस्था की भूमिका निभाई जानी चाहिए, ताकि संतुलित रूप से राजनीतिक प्रक्रिया व शांति स्थापन कार्यवाही को लगातार आगे बढ़ाया जा सके । अंतरराष्ट्रीय समुदाय को दारफुर सवाल के अच्छी तरह समाधान के लिए और अनुकूल अंतरारष्ट्रीय वातावरण तैयार करना चाहिए ।(श्याओ थांग)