पोटाला महल के चौक के चारों ओर के पेड़ों पर रंगबिरंगी लालटेने सजाई गई हैं । ल्हासा के जोखान मठ में सूत्र पढ़ने की आवाज़ें सुनाई दे रही हैं और तिब्बती लामा बौद्ध धर्म के अनुयायी प्रार्थना कर रहे हैं ।
त्योहार के पूर्व बुद्ध की पूजा व प्रार्थना करने के अलावा खरीददारी तिब्बती जनता के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है । बार्खोर सड़क और चोम्साइखांग आदि बाज़ार तरह-तरह की चीज़ों से भरे हुए हैं , जहां तिब्बती ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है ।
सूत्रों के अनुसार तिब्बती पंचांग के नए साल की खुशियां मनाने के लिय 23 फरवरी से पहली मार्च तक सात दिवसीय छुट्टियां होंगी ।(श्याओ थांग)