चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के उपाध्यक्ष निमा त्सेरिंग ने दस तारीख की रात को ल्हासा में आयोजित एक न्यूज़ ब्रीफ़िंग में कहा कि अब तक तिब्बत के संबंधित विभागों ने गत वर्ष की 14 मार्च को ल्हासा में हुई लूटमार, तोड़फोड़ और आगजनी वाली हिंसक घटना से जुड़े कुल 953 संदिग्द्ध अपराधियों को गिरफ़्तार किया है। उन में से 76 लोगों को कानून के अनुसार सज़ा सुना दी गयी है ।
श्री निमा त्सेरिंग ने कहा कि ल्हासा में हुई 14 मार्च दुर्घटना ने राजकीय प्रभुसत्ता को क्षति पहुंचाई है, एक जिम्मेदाराना सरकार अवश्य ही अपने संविधान व प्रभुसत्ता की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठा देती है । उन्होंने कहा कि इस घटना के निपटारे के दौरान सरकार ने बड़ा संयम रखकर नरसंहारक हथियारों का प्रयोग नहीं किया है।
श्री निमा त्सेरिंग ने यह भी कहा कि हाल में कुछ व्यक्ति तिब्बती पंचांग के अनुसार नए साल के आगमन के स्वागत के बजाए 14 मार्च घटना की स्मृति के लिए आयोजन करने की कुचेष्टा कर रहे हैं । उन का यह लक्ष्य पूरा नहीं हो सकता । तिब्बती जाति जरूर धुमधाम के साथ त्योहार की खुशियां मनाएगी । उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में कुछ देशों व शहरों ने दलाई लामा को सम्मानीय नागरिक की उपाधि दी है, और विभिन्न तरीकों से दलाई लामा का सत्कार किया है, इन गतिविधियों ने गंभीर रूप से चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप किया है। आशा है कि संबंधित देश दलाई लामा को विभिन्न प्रकार की उपाधियां देने वाली कार्रवाइयों पर अच्छी तरह सोच-विचार करेंगे, ताकि"तिब्बती मामले से चीन के साथ संबंधों व चीनी जनता की भावना को क्षति न पहुंच सके ।(श्याओ थांग)