2009-02-11 13:00:19

चीन में सार्वजनिक व्यायाम तेजी से बढ रहा है

पेइचिंग ऑलंपिक के सफल आयोजन से खेल पर चीनी लोगों का उत्साह तेजी से बढा ।ऑलंपिक के बाद बडी संख्या वाले चीनी लोग खेल प्रेमी बन गये ।सक्रियता से व्यायाम करना बहुत चीनी लोगों के जीवन का एक अभिन्न भाग बन चुका है ।

ऑलंपिक के आयोजन से पेइचिंग के पास प्रचुर खेल संस्थापन व स्टेडियम उपल्बध हैं ।उदाहरण के लिए पेइचिंग के पश्चिम में चीनी राजकीय खेल ब्यूरो के साइकलिंग व फेंसिंग प्रबंधन केंद्र स्थित है ।इस केंद्र के पास लो शेन साइकलिंग स्टेडियम ,फिटनिस केंद्र ,तैराकी स्टेडियम व बैटमिनटन स्टेडियम हैं ।पेइचिंगवासी ली फंग का घर इन स्टेडियमों से दूर नहीं है ।आजकल वे हर हफ्ते तीन बार दोस्तों के साथ बैडमिनटन स्टेडियम में बैडमिनटन खेलते हैं ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया ,पेइचिंग ऑलंपिक के दौरान यहां साइकलिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं ।ऑलंपिक के बाद यहां के स्टेडियम आम नागरिकों के लिए खुल गये ।इस लिए मैं अकसर यहां आकर बैडमिंटन खेलता हूं ।यहां बहुत लोग व्यायाम करने के लिए आते हैं और खेल प्रेमियों का पसंदीदा स्थान है ।साइकलिंग व फैसिंग केंद्र के बाजार विभाग के निदेशक चू मंग वू ने हमारे संवाददाता से कहा कि हर दिन की शाम पांच बजे के बाद हमारे स्टेडियमों में व्यायाम करने वाले लोग बहुत हैं ,खासकर बैडमिनटन स्टेडियम में ।बैडमिंटन स्टेडियम में कुल 8 कार्ट हैं ।शाम को पांच बजे के बाद खाली कार्ट नहीं होगा ।

दिन में काम पूरा करने के बाद अपने घर जाने के बजाय बैडमिंटन स्टेडियम ,टेबल टेनिस स्टेडियम ,तैराकी स्टेडियम व विभिन्न फिटनिस केंद्र जाना पेइचिंग वासियों के आपस में एक फैशन बन गया है ।फिलहाल एक सर्वेक्षण से पता चला कि बैडमिंटन पेइचिंग वासियों का सब से लोकप्रिय खेल बन रहा है ।बैडमिंटन खेलने वाले लोगों की संख्या टेबल टेनिस खेलने वाले प्रेमियों की संख्या भी ज्यादा है ।ध्यान रहे लंबे अरसे से टेबल टेनिस चीन का राष्ट्रीय खेल माना जाता है ।

सर्दी में स्केटिंग व स्की पेइचिंग वासियों में भी काफी लोकप्रिय है ,खासकर स्की करने वाले खेल प्रेमियों की संख्या तेजी से बढ रही है ।वर्ष 1999 में पेइचिंग में सिर्फ एक स्की मैदान था ,पर पिछले साल के अंत तक पेइचिंग में स्की मैदानों की संख्या 16 तक बढ गयी ।शीतकालीन खेलों में स्केटिंग व स्की के अलावा कुछ पेइचिंग वासी विंटर स्विमिंग भी बहुत पसंद करते हैं ।कुन यू नदी उत्तर पश्चिमी पेइचिंग में स्थित है ।सर्दी में पेइचिंग के विंटर स्विमिंग प्रेमी अकसर वहां इकट्ठे होकर तैरते हैं ।दिन में तापमान अकसर पांच सेल्सियस डिग्री के नीचे रहता है । कभी कभी ठंडी हवा भी चलती है ।पर पेइचिंग विंटर स्विमिंग प्रेमियों का उत्साह ऊंचा है ।नदी के किनारे पर पर्याप्त वार्म अप व्यायाम करने के बाद वे बहादुरी से नदी में कूदकर तैरने का आनंद उठाते हैं ।सर्दी में शांत नदी पर अचानक शोर मचा ।

।90 वर्षीय चन डौ यू एक विंटर स्विमिंग प्रेमी हैं ।वे लगभग तीस साल तक विंटर स्विमिंग पर कायम रहे हैं ।विंटर स्विमिंग करना उन के जीवन का एक महत्वपूर्ण भाग है ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया ,विंटर स्विमिंग में मीठी चीज है और कडवा भी ।आइसि पानी में कूडना कठोर बात है ।पर दूरगामी नजर से देखा जाए विंटर स्विमिंग हमारी शारीरिक गुणवत्ता को उन्नत करेगी ।अब पेइचिंग में लगभग 33 विंटर स्विमिंग टीमें हैं और लगभग दस हजार लोग विंटर स्विमिंग में भाग लेते हैं ।

पेइचिंग ऑलंपिक के बाद न सिर्फ पेइचिंग बल्कि पूरे देश में सार्वजनिक व्यायाम आंदोलन को बडा बढावा मिला ।चालू साल चीन के सब से महत्वूपर्ण त्योहार वसंत त्याहोर के दौरान बहुत चीनी लोगों ने व्यायाम करने से खुशियां मनायीं ।चीन के वित्तीय केंद्र शानहाई शहर में वसंत त्योहार के स्वागत के लिए टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं ,जिन में 1400 टेबल टेनिस प्रेमियों ने भाग लिया और कुल मिलाकर 2063 मैच खेले गये । दक्षिण पूर्वी चीन के फू चैन प्रांत में विंटर स्विमिंग व फुटबाल समेत विभिन्न खेलों की 419 प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं ।स्थानीय लोगों ने जोशपूर्ण व्यायाम माहौल में वसंत त्योहार मनाया ।चीनी राजकीय खेल ब्यूरो ने पिछले साल एक बडे पैमाने वाला सर्वेक्षण पूरा किया ।इस से जाहिर है कि चीन के शहरों व गांवों में नियमत व्यायाम करने वाले लोगों की संख्या देश की कुल आबादी की 28.2 प्रतिशत है ,जो पहले से कुछ हद तक बढ गयी ।

चीनी राजकीय खेल ब्यूरो के सार्वजनिक व्यायाम विभाग के निदेशक शंग ची क्वो ने हाल ही में बताया कि पेइचिंग ऑलंपिक का आयोजन सचमुच चीनी सार्वजनिक खेल विकास के लिए एक सुअवसर साबित हुआ है ।ऑलंपिक से अधिक से चीनी लोग खेल प्रेमी बन गये औऱ व्यायाम करना पसंद करने लगे ।शंग ची क्वो ने बताया कि ऑलंपिक के बाद चीनी राजकीय खेल ब्यूरो चीनी सार्वजनिक खेल के विकास को और जोर लगाएगा ।उन्होंने कहा ,ऑलंपिक का प्रभाव एक दुर्लभ अवसर है ।हमें सार्वजनिक व्यायाम आंदोलन को निरंतर आगे बढाने की कोशिश करनी चाहिए ।

फिलहाल चीनी केंद्रीय सरकार ने वर्ष 2009 से हर साल की 8 अगस्त को सार्वजनिक व्यायाम दिवस तय किया ।बाद में 8 अगस्त न सिर्फ चीन में ऑलंपिक के आयोजन की वर्षगांठ होगी ,बल्कि सार्वजनिक व्यायाम को बढाने का महत्वपूर्ण दिवस भी होगा ।इस की चर्चा करते हुए चीनी ऑलंपिक संघ के अध्यक्ष ल्यू पंग ने बताया कि व्यायाम दिवस एक ही दिन है ,पर चीनी ऑलंपिक संघ की आशा है कि लोग हर दिन व्यायाम करेंगे और अपनी शारीरिक गुणवत्ता उन्नत करेंगे ।उन्होंने कहा ,यह दिन एक वर्षगांठ है ,एक प्रतीक है और व्यायाम आंदोलन को प्रेरणा देने का दिन भी है ।हमें रोज एक घंटे का व्यायाम करना चाहिए ताकि हम आजीवन स्वस्थ रहें ।यह सार्वजनिक व्यायाम दिवस स्थापित करने का महत्व है ।

संबंधित सूत्रों के अनुसार इस साल की 8 अगस्त को यानी प्रथम सार्वजनिक व्यायाम दिवस पर चालीस हजार लोग पेइचिंग ऑलंपिक के मुख्य स्टेडियम बर्ड नेस्ट में टाइ ची मुक्केबाजी का प्रदर्शन करेंगे ।टाइ ची मुक्केबाजी चीन के परंपरागत मार्शल आर्टों में से एक है ,जो आम चीनियों में काफी लोकप्रिय है ।उस दिन चीन के विभिन्न स्थानों में बै़डमिंटन ,बास्किटबाल ,पर्वतारोहण ,माशल आर्ट व शतरंज से संबंधित रंगबिरंगी गतिविधियां आयोजित होंगी ,जो आम लोगों की व्यायाम चेतना को मजबूत करेगा ।