2009-02-11 11:07:43

इस फरवरी में चीन का अपभोक्ता दाम सूचकांक गिरता रहा

चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो ने 10 तारीख को चीन के ताजा आर्थिक आंकडे जारी किये ।इस जनवरी में चीन का उपभोक्ता दाम सूचकांक यानी सी पी आइ 1 प्रतिशत बढा ,जिस की वृद्धि का पैमाना लगातार नौ महीनो तक गिरता रहा ।उत्पादक दाम सूचकांक यानी पी पी आइ 3.3 प्रतिशत गिर पडा ।चीनी विशेषज्ञों के विचार में इन दो आंकडों से जाहिर है कि चीनी समग्र अर्थतंत्र धीमा होने का दबाव बढ रहा है ,पर डिफ्लेशन या अपस्फीति पैदा नहीं होगी ।

आकंडों के मुताबिक इस जनवरी में चीन का खाद्यान्न दाम सूचकांक पिछले महीने से 4.2 प्रतिशत बढा।इस का मुख्य कारण यही है कि चीन का सब से बडा परंपरागत त्योहार वसंत त्योहार चालू साल की फरवरी में था ।चीनी जन विश्वविद्यालय के वित्त व स्टोक अनुसंधान केंद्र के उपनिदेशक चाओ शी चुन ने बताया कि यह वृद्धि दर अनुमान से मेल खाती है ।उन्होंने कहा ,इस जनवरी में लोगों ने वसंत त्योहार मनाया ।इस लिए उपभोग अधिक से सक्रिय रहा ।इस जनवरी में खाद्यान्न दाम पिछले महीने से 4.2 प्रतिशत बढा ,जिस से पता चला कि चीनी लोगों ने खाने में ज्यादा खर्च किया ।इसी कारण फूड व अनाज का दाम बढ गया ,जिस में वसंत त्योहार की मुख्य भूमिका है ।

विशेषज्ञों का आम विचार है कि भविष्य में सी पी आइ की वृद्धि दर कम होती रहेगी ।फरवरी में शायद दिसंबर 2002 से पहली बार माइन्स वृद्धि होगी ।इस साल के पहले छै महीने में सी पी आइ नीचे स्तर पर बना रहेगा ।

इस जनवरी में चीन का उत्पादक दाम सूचकांक पिछले महीने से 3.3 प्रतिशत गिर पडा ,जिस का पैमाना विशेषज्ञों के अनुमान के बाहर है ।चो शी चुंग के विचार में इस से जाहिर है कि चीनी उद्यमों पर अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का प्रभाव पहले के अनुमान से गंभीर है ।उन्होंने कहा ,अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ऊर्जा व कच्चे सामग्रियों के दाम बडे पैमाने तौर पर गिर पडा ,जिस से चीन के आयात का खर्च कम हुआ ।इस से चीन के उत्पादों के खर्च भी बडे पैमाने पर कम हो गया और पी पी आइ गिर गया ।इस के अलावा समग्र स्थिति से देखा जाए तो विश्व वित्तीय संकट से चीनी बाजार पर सचमुच गंभीर प्रभाव पडा है ।

सी पी आइ और पी पी आइ लगातार गिरने से चीन में अपस्फीति की छाया दीख रही है ।इस के प्रति चो शी चुंग ने कहा कि कुछ वित्तीय आंकडों व मुद्रा तरलता की स्थिति से देखा जाए तो अपस्फीति पैदा होने का खतरा नहीं है ।उन्होंने कहा ,पिछले साल की दिसंबर और इस साल की जनवरी में कर्जों का पैमाना बढाया गया है और केंद्रीय बैंक ने मुद्रा की तरलता को सुनिश्चित करने के लिए प्रभावित कदम उठाया है ।मुद्रा का वातावरण ढीला है ही ।वर्तमान में हम ने अपस्फीति का संकेत नहीं पाया है ।

चीन स्थित एशियाई विकास बैंक कार्यालय के वरिष्ठ अर्थशास्त्री चुआं चेन ने बताया कि अल्पकाल में चीन कुछ हद तक अपस्फीति के दबाव का सामना करेगा ,पर पूरे साल में वह अपस्फीति के चपेट में नहीं पडेगा ।

विशेषज्ञों के विचार में कुछ महीने के बाद चीन सरकार के 40 खरब य्वान आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज का प्रभाव स्पष्ट होगा ।सरकारी निवेश से उद्यमों के आर्डरों में वृद्धि आएगी ।

विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान में आर्थिक ढांचे का समायोजन और व्यवसायों का अप डेटिंग करने का सुअवसर है ।इस संदर्भ में चीन के लिए बहुत काम करने बाकी है ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040