2009-02-10 19:53:57

रोम शहर की सरकार द्वारा दलाई लामा को माननीय नागरिक का सम्मान देना उचित बात नहीं है

दोस्तो, 9 फरवरी को इटली के कुछ सांसदों ने दलाई लामा से मुलाकात की । चीन ने इस को ले कर गंभीर रूप से मामला उठाया , लेकिन रोम शहर ने इस की अनदेखी कर दलाई को मानसेवी शहरी नागरिक का सम्मान दिया। इटली के इटली-चीन मैत्री संघ की प्रधान सुश्री मानचिनी ने 10 फरवरी को हमारे संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि रोम शहर द्वारा दलाई लामा को माननीय नागरिक का सम्मान देना उचित बात नहीं है, जिस से चीन-इटली मैत्रीपूर्ण आवाजाही को नुक्सान पहुंचेगा।

रोम में माननीय नागरिक की उपाधि विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण करने वाले लोगों को प्रदान की जाती है। लेकिन दलाई एक शुद्ध धार्मिक व्यक्ति नहीं है । वह लम्बे समय से धर्म की आड़ में मातृभूमि को अलग करने वाला राजनातिक निष्कासित व्यक्ति है। सुश्री मानचिनी ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को माननीय नागरिक का सम्मान देना उचित नहीं है। उन्होंने कहाः आम तौर पर रोम में माननीय नागरिक का सम्मान विश्व में विज्ञान, संस्कृति व अनुंसधान के क्षेत्रों में असाधारण योगदान करने वालों को दिया जाता है। लेकिन राजनीतिक कारण से इटली द्वारा ऐसा करने से इटली व संबंधित देश के बीच संबंध व मैत्री को नुक्सान पहुंचेगा। इसलिये मेरे विचार में रोम सरकार की कार्यवाही उचित नहीं है।

1959 में तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार के बाद चीनी केंद्रीय सरकार ने तिब्बत के विकास व निर्माण को भारी महत्व दिया है। तिब्बत के समाज व अर्थतंत्र तथा जन जीवन में बड़ा परिवर्तन हुआ है। लेकिन कुछ लोगों ने दलाई लामा की बात मानकर तिब्बत में प्राप्त परिवर्तनों की अनदेखी की है, जिस का सुश्री मानचिनी विरोध करती हैं। उन के विचार में चीन सरकार द्वारा तिब्बत में मिली बड़ी सफलता का उच्च मूल्याकंन किया जाना चाहिये। उन्होंने कहाः गत शताब्दी के 70 वाले दशक के आरंभ में मैं ने प्रसिद्ध डोक्युमेंटरी फिल्म भूदास देखी, जिस से मुझे भूदास व्यवस्था में तिब्बती जनता के दुखों का एहसास हुआ। इस डोक्युमेंटरी फिल्म में तिब्बत में हुआ बड़ा परिवर्तन भी दर्शाया गया है। मैं ऐसा कह सकती हूं कि सभी लोगों को तिब्बत में हुआ बड़ा परिवर्तन देखना चाहिए, विशेषकर जन जीवन का स्तर व महिलाओं व बच्चों की स्थिति में आया सुधार। इसलिये मैं कहना चाहती हूं कि चीन सरकार ने वहां अच्छा काम किया है।

सुश्री मानचिनी ने कहा कि बहुत से इटलियों की आशा है कि तिब्बत में हुए परिवर्तन की जानकारी प्राप्त करने के लिये तिब्बत जा सकेंगे। इस के लिये वर्तमान इटली-चीन मैत्री संघ पर्यटक गतिविधि चला रहा है। आशा है कि इस गतिविधि के जरिये उन्हें तिब्बत के सच्चे विकास की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।(रूपा)