तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में सन् 2006 से 2010 तक सांस्कृतिक अवशेषों की रक्षा करने वाली परियोजनाओं में से 5 शुरू हुए हैं। यह तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में सब से अधिक पूंजी वाली परियोजना है।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सांस्कृतिक ब्यूरो के प्रधान निमाट्सेरिंग ने 10 तारीख को परिचय देते हुए कहा कि यह परियोजना गत वर्ष औपचारिक रूप से शुरू हो गयी है। अब टाशिहुनपो मठ समेत 5 मठों की मरम्मत का काम शुरू हो गया है।
परिचय के अनुसार तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में इन सांस्कृतिक अवशेषों की रक्षा परियोजना में 57 करोड़ य्वान रन मिन बी निवेश किए गए हैं। इन में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के 22 सांस्कृतिक अवशेष शामिल हैं। (पवन)