2009-02-10 19:36:02

चीन की आशा है कि फ्रांस चीन-फ्रांस संबंध के सामान्य रास्ते पर वापस लौटने के लिए सक्रिय कोशिश करेगा

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांगय्वू ने 10 तारीख को पेइचिंग में कहा कि वर्तमान में चीन फ्रांस संबंध महत्वपूर्ण दौर में है। आशा है कि फ्रांस चीन की मूल चिंताओं पर उचित ध्यान देगा और कदम उठाकर चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य रास्ते पर वापस लौटाने के लिए समान कोशिश करेगा ।

चीनी जन राजनियक सोसाइटी के आमंत्रण पर पूर्व फ्रांसीसी प्रधान मंत्री राफ़ारिन आठ तारीख को फ्रांस चीन मैत्री प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर पेइचिंग पहुंचे । उन्होंने नौ तारीख को चीन व फ्रांस के बीच कूटनीतिक संबंध की स्थापना की 45वीं वर्षगांठ के बारे में संगोष्ठी में भाग लिया और चीनी नेताओं से मुलाकात की ।

श्री राफ़ारिन की मौजूदा यात्रा की चर्चा में सुश्री च्यांगय्वू ने विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री राफ़ारिन की यात्रा दोनों देशों व दोनों देशों की जनता के बीच मैत्री आगे बढ़ाने के लिए मददगार सिद्ध होगी । चीन हमेशा चीन फ्रांस संबंध को महत्व देता है । स्वस्थ व बेहतरीन चीन फ्रांस संबंध को बनाए रखना न सिर्फ़ दोनों देशों के समान हितों से, बल्कि विश्व की शांति व स्थिरता से भी मेल खाता है ।(श्याओ थांग)