2009-02-09 17:01:06

चीन के विभिन्न क्षेत्र रोजगार के लिये कदम उठाने में क्रियाशील

दोस्तो , चीनी ठोस अर्थतंत्र पर वित्तीय संकट का प्रभाव बढ़ने के साथ साथ वर्तमान चीन भारी रोजगार दबाव का सामना कर रहा है । गम्भीर रोजगार स्थिति के मुकाबले के लिये चीन की विभिन्न क्षेत्रीय सरकारें लोगों के रोजगारों को सुनिश्चित बनाने के लिये सिलसिलेवार कदम उठी रही हैं ।

दक्षिण चीन में स्थित क्वांगतुंग प्रांत चीन के सब से विकसित आर्थिक क्षेत्रों में से एक है और उस पर वित्तीय संकट का भारी कुप्रभाव पड़ गया है । निर्यात में भारी गिरावट आने के चलते क्वांगतुंग प्रांत के बहुत से कारोबार ठप होने के कगार पर खड़े हैं , जिस से बड़ी तादाद में किसान मजदूर बेरोजगार हो गये हैं । इसे मद्देनजर क्वांगतुंग प्रांत रोजगार के मौके पैदा करने के लिये कारोबरों का समर्थन करने में विविधतापूर्ण कदम उठा रहा है ।

क्वांगतुंग प्रांत का निर्यातोमुख प्रोसेसिंग औद्योगिक अड़डे तुंग वान शहर की स्थानीय सरकार ने प्रोसेसिंग उद्यमों का दर्जा बढ़ाने और पूंजी जुटाने में सहायता देने के लिये 2 अरब य्वान का विशेष कोष स्थापित किया । तुंगवान शहर की पार्टी कमेटी के सचिव श्री ल्यू ची कंग ने इस का परिचय देते हुए कहा एक तरफ मौजूदा कारोबारों को यहां पर अपना घर करने पर विश्वास बढाया जाये , दूसरी तरफ पांच सौ शक्तिशाली कारोबारों को तुंगवान में आकर्षित किया जाये । हमारा जोर नयी हाई टेक के उद्योगों के विकास को प्राथमिकता देने पर है , यह हमारी दिशा है।

मध्य चीन स्थित आनह्वी प्रांत में कुछ व्यवसायों व कारोबारों के उत्पादन कठिन स्थिति में पड़ गये हैं , बेरोजगारों और गांव वापस गये किसान मजदूरों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है । आनह्वी प्रांत की विभिन्न स्थानीय सरकारों व संबंधित विभागों ने कारोबारों की सहायता व लोगों के रोजगारों की सुनिश्चितता को प्राथमिकता पर दे दिया है । आनह्वी प्रांतीय आर्थिक कमेटी ने समग्र समन्वित सेवाओं को बखूबी अंजाम देने के लिये विशेष तौर पर कार्यालय स्थापित किया है और साथ ही प्रमुख कारोबारों को सहायता देने के लिये 60 से अधिक कार्यक्रताओं को भेज दिया है । आनह्वी प्रांतीय आर्थिक कमेटी के प्रधान श्री चाओ पिंग युन ने कहा   

ऐसे 51 प्रमुख कारोबारों , जिन के उत्पादनों की मांग ज्यादा है , घाटा होने पर भी मुनाफा कमाने पर आशाप्रद हैं , प्रवाहित पूंजी का अभाव है और उत्पादन ठप से पड़ा है , को एक वार्षिक सहायता दी जायेगी ।

वित्तीय संकट से बेरोजगार बनकर गांव लौटे किसान मजदूरों को पुनः रोजगार दिलाने के लिये विभिन्न स्तरीय सरकारों ने तदुनरुप कदम भी उठा दिये हैं । चीनी श्रमिकों के बड़े निर्यातित प्रांत सछ्वान में वित्तीय संकट के प्रभाव से दस लाख से अधिक किसान मजदूर मजबूर होकर अपने गांव लौट गये हैं । स्छ्वान प्रांत के कुछ शहरों व प्रिफेक्चरों की सरकारों ने इन किसान मजदूरों को रोजगार दिलाने के लिये व्यवसायिक प्रशिक्षण और कारोबारों को लगाने के लिये प्रोत्साहित कदम भी उठा दिये हैं ।

स्छ्वान प्रांत की ची यांग शहर की सरकार ने व्यवसायिक प्रशिक्षण व कारोबार की स्थापना के माध्यम से 20 हजार से अधिक किसान मजदूरों को फिर से रोजगार मिलने की मदद की है । च्यांगसू प्रांत से घर लौटी किसान मजदूरनी यू शह इंग को स्थानीय सरकार के तकनीकी प्रशिक्षण के जरिये एक स्थानीय जूते कम्पनी में नौकरी मिल गयी है । 

मैं गत नवम्बर के अंत में घर लौट आयी हूं , तकनीकी प्रशिक्षण के जरिये मुझे इसी कारखाने में नौकरी मिली है , निम्नतम मासिक वेचन एक हजार दो सौ य्वान है , इस के अतिरिक्त पेंशन और चिकित्सा बीमा भी प्राप्त हैं ।

वर्तमान में स्छवान प्रांत में दस लाख से अधिक गांव लौटे किसान मजदूरों में 6 लाख से अधिक को पुनः रोजगार मिल गया है , इस की देन मुफ्त सरकारी प्रशिक्षण को जाती है । सछ्वान प्रांतीय श्रम व सामाजिक प्रतिभूति ब्यूरो के उप प्रधान ल्यू चा छांग ने कहा ( आवाज 4----)

हम ने कांऊटी को इकाई बनाकर गाव लौटे किसान मजदूरों को मुफ्त में सार्वजनिक प्रशिक्षण दिया है । इसी माध्यम से किसान मजदूरों की योग्यता बढ़ गयी है और फिर से रोजगार मिला है ।

चीन के शानतुंग व केंद्र शासित शहर थ्येनचिन आदि क्षेत्रों ने किसान मजदूरों को रोगजार फिर से दिलाने के लिये उक्त कारगर कदम भी उठा दिये हैं ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040