2009-02-08 19:26:36

तिब्बत जल संरक्षण के निर्माण में तेज़

तिब्बत स्वायत प्रदेश के जल संरक्षण विभाग के प्रधान श्री पेमा वांगदु ने हाल में कहा कि तिब्बत नागरिकों की भलाई के लिए जल संरक्षण के निर्माण को तेज़ करेगा ।

श्री पेमा वांगदु ने कहा कि इस वर्ष तिब्बत 3 लाख 50 हजार किसानों व चरवाहों के पीने के पानी की सुरक्षा समस्या का समाधान करेगा। तिब्बत ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की सप्लाई का निरंतर विस्तार करेगा और ग्रामीण छेटे पन बिजली घरों की मरम्मत आदि निर्माण परियोजनाओं को अच्छी तरह अंजाम देगा।

परिचय के अनुसार, इस वर्ष चीन की केंद्र सरकार व तिब्बत स्वायत प्रदेश की सरकार तिब्बत में खेती योग्य जमीन के जल संरक्षण के निर्माण में और ज्यादा पूंजी डालेंगी और ग्रामीण क्षेत्रों की बाढ़ रोकथाम परियोजना और पशु पालन क्षेत्र के जल संरक्षण परियोजनाओं के निर्माण के लिए 2 करोड़ चीनी य्वान की विशेष पूंजी देगी।(श्याओयांग)