2009-02-07 18:51:51

चीन ने तिब्बत पठार पर राष्ट्रीय पारिस्थितिकी सुरक्षा बाड़ा क्षेत्र की स्थापना करेगा

चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश के पर्यावरण संरक्षण ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार, चीन क्रमशः 20 अरब से ज्यादा चीनी य्वान की पूंजी देकर तिब्बत पठार पर राष्ट्रीय पारिस्थितिकी सुरक्षा बाड़ा क्षेत्रों की स्थापना करेगा, ताकि यथार्थ रुप से बर्फीली पठार के स्वच्छे पानी व नीले आकाश की रक्षा की जा सके।

तिब्बत पठार की औसत ऊंचाई समुद्र सतह से 4500 मीटर है, जो चीन, यहां तक एशिया क्षेत्र में महत्वपूर्ण पारिस्थितिकी सुरक्षा बाड़े का काम आता है। लेकिन, हाल में घास मैदान के कम होने, भूमि का रेतीलीकरण होने, हिमनदी के पिघलने और मिट्टी का कटाव होने की आदि समस्याएं चीन के समूचे वातावरण पर असर डालने वाला प्रमुख तत्व बन गया। वर्ष 2008 से 2030 तक, चीन उत्तरी तिब्बत पठार और पश्चिमी तिब्बती पहाड़ी क्षेत्र, घास मैदानों व रेगिस्तान की पारिस्थितिकी व्यवस्था का प्रमुख संरक्षण बाड़े, दक्षिणी तिब्बत एवं मध्य हिमाचल के घास मैदान पारिस्थितिकी व्यवस्था के प्रमुख संरक्षण बाड़े और दक्षिण पूर्वी तिब्बती व पूर्वी तिब्बती जंगली पारिस्थितिकी व्यवस्था के प्रमुख संरक्षण बाड़े की रक्षा करने व निर्माण करेगा और तिब्बत पठार के राष्ट्रीय पारिस्थितिकी सुरक्षा संरक्षण बाड़ों की स्थापना करेगा।

योजनानुसार, वर्ष 2015 में तिब्बत चरने का काम बन्द कर घास उगाने और ग्रामीण क्षेत्रों में मैथन गैस का निर्माण करने आदि कदमों से तिब्बत में 30 प्रतिशत से ज्यादा घास मैदानों का कारगर संरक्षण करेगा और वर्ष 2030 तक, बुनियादी तौर पर तिब्बती पारिस्थितिकी सुरक्षा बाड़े की स्थापना करेगा, ताकि तिब्बत में पारिस्थितिकी व्यवस्था अच्छी प्रवृत्ति में प्रवेश कर सके।(श्याओयांग)