2009-02-06 11:49:58

संयुक्त राष्ट्र का बेनजीर भुट्टो की मौत के लिये स्वतंत्र जांच आयोग की स्थापना का निर्णय

दोस्तो , संयुक्त राष्ट्र महा सचिव श्री बान की मून ने 4 फरवरी को पाकिस्तान की यात्रा पर पाकिस्तान की पूर्व प्रधान मंत्री बेनजीर भुट्टो की मौत के लिये एक स्वतंत्र जांच आयोग स्थापित करने का निर्णय घोषित किया है । संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता ने फिर न्यूयार्क में विधिवत रूप से इसी खबर की घोषणा भी की ।

श्री बान की मून ने चार फरवरी को पाकिस्तान की अल्पकालिक यात्रा की , यह उन की संयुक्त राष्ट्र महा सचिव बनने के बाद प्रथम पाक यात्रा है । पाकिस्तानी राष्ट्रपति श्री जरदारी के साथ बातचीत में श्री बान की मून ने कहा कि होने वाला जांच आयोग तीन सदस्यों से गठित होगा और इन तीनों सदस्यों की नामसूची शीघ्र ही निश्चित होगी । पाक मीडिया के अनुसार इस स्वतंत्र जांय आयोग का नेतृत्व संयुक्त राष्ट्र स्थित चीली के स्थाय़ी प्रतिनिधि हेराल्डो मुनोज़ करेंगे , दूसरा सदस्य इंडोनेशिया से आयेगा और अन्य एक सदस्य का नाम अभी तक पक्का नहीं है , वह सम्भवः स्वीडन या नार्वे से आयेगा ।

पता चला है कि यह जांच आयोग पाक गृह मंत्रालय और ब्रिटेन के लंदन पुलिस ब्यूरो द्वारा प्रस्तुत बेनजीर भुट्टो की हत्या से जुड़ी सामग्री की तफसील से जांच पड़ताल करेगा , भावी 6 माहों में सभी संबंधित जांच काम पूरे होने का अनुमान है , फिर यह जांच आयोग अंतिम जांच रिपोर्ट पूरी तरह पाकिस्तान सरकार को सौंप देगा । इस के अतिरिक्त पाकिस्तान इस जांच मामले के लिये सर्वप्रथम संयुक्त राष्ट्र को 50 लाख अमरीकी डालर देगा । पर अनुमान के अनुसार इस जांच मामले पर इस से अधिक खर्चा होगा और यह खर्चा क्रमशः पाकिस्तान के मैत्रीपूर्ण देश संभाल लेंगे । गत मई में पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा था कि बेनजीर भुट्टो की हत्या की जांच पड़ताल के लिये चार करोड़ 5 लाख अमरीकी डालर की जरूरत पड़ेगी ।

27 दिसम्बर 2007 को पाकिस्तान की पूर्व प्रधान मंत्री और आवामी पार्टी की नेत्री बेनजीर भुटटो की हत्या उत्तर पूर्वी पाकिस्तान के शहर रावलपिंडी में एक चुनावी रैली में की गयी । पूर्व पाक सरकार ने तुरंत ही इस हत्याकांड की जांच पड़ताल शुरु की और मान लिया है कि इस हत्या के पीछे तालिबान के सरगना महसूद का हाथ है , पर पाक आवामी पार्टी ने तत्कालीन सरकार के उक्त कथन पर अपनी शंका जतायी । ऐसी हातल में पाक सरकार ने इस जांच पड़ताल का साथ देने पर ब्रिटेन के लंदन पुलिस ब्यूरो को आमंत्रित किया । फिर एक माह से अधिक समय की जांच पड़ताल के जरिये लंदन पुलिस ब्यूरो के जांच दल ने पाक सरकार को प्रस्तुत जांच रिपोर्ट में यह कबूल किया है कि बेनजीर भुट्टो की मौत सिर में धक्का लगने से हुई , न कि गोली लगने से । लेकिन आवामी पार्टी ने फिर भी इस जांच परिणाम को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और माना है कि ब्रिटिश जार्चकर्ताओं की जांच क्षमता सीमित है। आवामी पार्टी ने सत्ता पर आने के बाद संयुक्त राष्ट्र संघ से अनुरोध पेश किया है कि वह बेनजीर भुट्टो की हत्या की जांच पड़ताल करने में हाथ बटाय़े।

नयी पाक सरकार के अनुरोध के प्रति संयुक्त राष्ट्र ने सकारात्मक रुप से प्रतिक्रिया व्यक्त की । संयुक्त राष्ट्र महा सचिव बान की मून ने गत दिसम्बर में बेनजीर भुट्टो की पहली बरसी पर कहा कि संयुक्त राष्ट्र सचिवालय बराबर बेनजीर भुट्टो की मौत के जांच आयोग की स्थापना के लिये पाक सरकार और सुरक्षा परिषद के सभी परिषद देशों के साथ सलाह मशविरा कर रहा है । उन्हों ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ पाक सरकार व जनता की बेनजीर भुट्टो की हत्या की असलियत खोजने और हत्यारों को कानूनी सजा देने की कोशिश का समर्थन करता है ।

स्वतंत्र जांच आयोग की स्थापना की श्री बान की मून की घोषणा पर पाक सरकार ने जोशीली प्रतिक्रिया की है । राष्ट्रपति जरदारी ने संयुक्त राष्ट्र संघ के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इस से बेनजीर भुट्टो की हत्या करने वाले हत्यारों को शीघ्र ही दंड मिल ही जायेगा । उन्हें उम्मीद है कि यह जांच आयोग जल्द ही अपना जांच काम शुरु कर देगा , साथ ही उन्हों ने यह वायदा भी किया है कि पाक सरकार जांच काम का पूर्ण रूप से साथ देगी और संबंधित सामग्री पेश करेगी ।

मौजूदा स्थिति से देखा जाये , स्वतंत्र जांच आयोग जल्द ही स्थापित होगा , विश्वास है कि पूर्ण जांच पड़ताल के बाद एक ध्यानाकर्षक जांच परिणाम अवश्य ही निकल आयेगा ।