2009-02-05 19:04:33

चीन की आशा है कि संबंधित संगठन न्यायपूर्ण व वस्तुगत रवैये से चीन में मानवाधिकार कार्य का विकास देखेंगे

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग यू ने 5 फरवरी को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन की आशा है कि संबंधित संगठन न्यायपूर्ण व वस्तुगत रवैये से चीन में मानवाधिकार कार्य का विकास देखेंगे।

एक संवाददता ने पूछा एंनेस्टी इंटरनेशनल का विचार है कि चीन द्वारा संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के सामने प्रस्तुत रिपोर्ट केवल एक पुताई है। इस के बारे में चीन की क्या टिप्पणी है। सुश्री च्यांग यू ने कहा कि देशों के मानवाधिकार की जांच संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग द्वारा स्थापित की गई एक महत्वपूर्ण व्यवस्था है। इस में इस माह चीन की जांच होगी। चीन सरकार ने इस का बड़ा ध्यान दिया है और संयुक्त राष्ट्र संघ के सामने राष्ट्रीय मानवाधिकार रिपोर्ट पेश की है। चीन जांच के दौरान संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के सदस्य देशों के साथ रचनात्मक बातचीत करने की अपेक्षा करता है।

सुश्री च्यांग यू ने कहा कि चीन सरकार मानवाधिकार का सम्मान करती है और इस की रक्षा करती है। पिछले कई सालों में चीन ने अपनी मानवाधिकार स्थिति सुधारने के लिए अथक प्रयत्न किया है और उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त कीं हैं। भविष्य में चीन अपने मानवाधिकार कार्य का विकास करता रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मानवाधिकार सवाल पर विभिन्न देशों का अपना-अपना रुख होना सामान्य है। चीन का विचार है कि समान वार्ता व आदान प्रदान के आधार पर बातचीत के जरिए मतभेद दूर कर सहयोग मजबूत करना चाहिए, ताकि अन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकार के विकास को बढ़ावा दिया जा सके। (ललिता)