2009-02-05 18:56:52

चीन का विश्वास है कि संबंधित पक्ष यह समझ सकेंगे कि कोरियाई प्रायद्वीप की शांति व स्थिरता की रक्षा करना विभिन्न पक्षों के समान हितों से मेल खाता है

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग यू ने 5 तारीख को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन का विश्वास है कि संबंधित पक्ष यह समझ सकेंगे कि कोरियाई प्रायद्वीप की शांति व स्थिरता की रक्षा करना विभिन्न पक्षों के समान हितों से मेल खाता है।

उसी दिन एक संवाददाता ने पूछा कि वर्तमान में जनवादी कोरिया अमेरिका व कोरिया गणराज्य के प्रति कड़ा रूख अपना रहा है, जब कि कुछ विश्लेषकों का कहना है कि चीन सरकार जनवादी कोरिया के इस रूख पर अब भी चुप है, चीन की इस पर क्या टिप्पणी है?

सुश्री च्यांग यू ने कहा कि चीन सरकार का इस बारे में स्पष्ट रूख है, चीन का विश्वास है कि संबंधित पक्ष यह समझ सकेंगे कि कोरियाई प्रायद्वीप की शांति व स्थिरता की रक्षा करना विभिन्न पक्षों के समान हितों से मेल खाता है। कोरियाई प्रायद्वीप के पड़ोसी के रुप में चीन हमेशा से प्रायद्वीप के दोनों पक्षों के बीच बातचीत से संबंध सुधारने का पक्ष लेता रहा है, हमें विश्वास है कि यह कोरियाई प्रायद्वीप की सारी जनता के हितों से मेल खाता है और क्षेत्र के शांति व स्थिरता के लिए भी लाभदायक है।(होवेइ)