2009-02-05 18:49:14

चीन की आशा है कि अमेरिका की संबंधित नीति व कार्यवाही मध्य पूर्व की तनावपूर्ण स्थिति कम करने के लिए मददगार होगी

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग यू ने 5 तारीख को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन की आशा है कि अमेरिका की संबंधित नीति व कार्यवाही मध्य पूर्व की तनावपूर्ण स्थिति कम करने के लिए मददगार होगी।

उसी दिन एक संवाददाता ने अमेरिका-ईरान संबंध पर चीनी पक्ष का रुख पूछा,सुश्री च्यांग यू ने कहा कि चीनी पक्ष ने अमेरिका द्वारा मध्य पूर्व में की गयी कुछ राजनयिक कार्यवाही को देखा है।

सुश्री च्यांग यू ने साथ ही बल देकर कहा कि मध्य पूर्व की स्थिति सिर्फ इस स्थान की शांति व सुरक्षा से ही नहीं जुड़ती बल्कि विश्व की शांति व विकास से भी संबंधित है। मध्य पूर्व की शांति व स्थिरता की रक्षा करना अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के समान हितों से मेल खाता है। (होवेइ)