2009-02-05 18:33:00

चीन की आशा है कि संबंधित पक्ष राजनयिक वार्ता से सर्वांगीण,दीर्घकालीन और उचित रूप से ईरानी नाभिकीय सवाल के समाधान का उपाय ढूंढ़ सकेंगे

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग यू ने 5 तारीख को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में परिचय देते हुए कहा कि चीन की आशा है कि संबंधित पक्ष राजनयिक वार्ता से सर्वांगीण,दीर्घकालीन और उचित रूप से ईरानी नाभिकीय सवाल के समाधान का उपाय ढूंढ़ सकेंगे।

संवाददाता सम्मेलन में च्यांग यू ने हाल में आय़ोजित छह देशों के विदेश मंत्रालय के राजनीति विभाग के प्रधानों के सम्मेलन की स्थिति का परिचय दिया। 4 तारीख को चीन, अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के विदेश मंत्रालयों के राजनीति विभागों के प्रधान सम्मेलन जर्मनी के विस्बाडेन में आयोजित हुआ। चीनी विदेश मंत्री के सहायक ल्यू चे यी इस सम्मेलन में उपस्थित हुए। ल्यू चे यी ने सम्मेलन में कहा कि छह देशों को राजनयिक वार्ता से ईरानी नाभिकीय सवाल का समाधान करना चाहिए।

सम्मेलन के दौरान, ल्यू चे यी ने अलग-अलग तौर पर अमेरिकी उप विदेश मंत्री बर्न्स, रूसी उप विदेश मंत्री रीयाब्कोव,जर्मन विदेश मंत्रालय के राजनीति विभाग के प्रधान स्टानज़ेल से द्विपक्षीय भेंट-वार्ता की है और द्विपक्षीय संबंधों व ईरानी नाभिकीय सवाल पर दृष्टिकोणों की अदला-बदला की है। (होवेइ)