चीन के विभिन्न क्षेत्रों की स्थानीय सरकारें मशहूर सांस्कृतिक कस्बों व गांवों के संरक्षण कार्य को बड़ा महत्व दे रही हैं ,जिस से ग्रामीण क्षेत्रों की सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण को बड़ा बढ़ावा मिला है ।
चीनी आवास और शहरी व ग्रामीण निर्माण मंत्रालय के जिम्मेदार व्यक्ति ने हाल ही में जानकारी दी कि इधर कुछ सालों में चीन के अनेक प्रांतों ने मशहूर ऐतिहासिक कस्बों व गांवों की सुरक्षा के लिए नियमावलियां बनायीं हैं।
शानशी ,च्यांग शी ,ह पेइ और आदि प्रांतों ने पुराने सांस्कृतिक गांवों की स्थिति की जांच-पड़ताल की और बचाव के लिए कुछ विरासतों की खुदाई भी की है।