2009-02-05 16:32:55

चीन बाह्य दुनिया से उच्च दर्जे के सुयोग्य व्यक्तियों के निविदन पर जोर देगा

हाल में चीन ने बाह्य दुनिया से उच्च दर्जे के सुयोग्य व्यक्तियों का आयात करने पर जोर देने की योजना जारी की, जिस के अनुसार कुंजीभूत तकनीकों के विकास में भारी प्रगति लेने, नव व उच्च तकनीकों का विकास करने तथा नवोदित वैज्ञानिक विषयों में अग्रसर सुयोग्य वैज्ञानिकों और प्रतिभाओं को देश में आमंत्रित किया जाएगा।

वर्तमान युग में विज्ञान और प्रौद्योगिकी दिन दुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहे हैं और आर्थिक वैश्विकीकरण गरहा हो रहा है। ऐसी स्थिति में सुयोग्य व प्रतिभाशाली लोग एक मूल्यवान मानव संसाधन हो गए । चीन में सुधार व खुलेपन की नीति लागू होने के बाद पिछले तीस सालों में कुल 13 लाख 60 हजार लोग विदेशों में पढ़ने भेजे गए, इन लोगों की प्रधानता पर समुद्रपारी प्रतिभाशाली लोग चीन के उच्च स्तरीय सुयोग्य व्यक्ति पांते का मुख्य स्रोत है । अब सुधार व खुलेपन के गहराई में चलने के कारण बड़ी संख्या में बाह्य दुनिया से प्रतिभाओं को आकृष्ट करने का मौका भी आ गया । इस पर चीनी यूरोपीय अमरीकी छात्र संघ के अध्यक्ष हान छीते ने कहाः

पिछले तीस सालों के सुधार व खुलेपन के बाद चीन के लिए उच्च स्तर के, खास कर अग्रिम वैज्ञानिक तकनीकी विषयों तथा अन्तरराष्ट्रीय बाजार व अन्तरराष्ट्रीय नियमों से सुपरिचित श्रेष्ठ लोगों की खासा जरूरत है। इस स्थिति ने विदेशों में पढ़ने वाले चीनी छात्रों के लिए अच्छा करियर करने और योगदान देने का विशाल मंच प्रदान किया है।

सूत्रों के अनुसार अब चीन के विभिन्न स्थानों और विभागों ने समुद्रपारी सुयोग्य लोगों को आकर्षित करने पर ठोस काम चलाया और पर्याप्त वित्तीय समर्थन दिया है। उदाहरणार्थ, चांगसू प्रांत हर साल विशेष अनुदान निकाल कर आमंत्रित किए गए हरेक प्रतिभा या टीम को कम से कम दस लाख य्वान की सहायता देता है । चीनी शिक्षा मंत्रालय की छांगचांग विद्वान पुरस्कार योजना के तहत 1308 विद्वानों को बुलाया गया ,जिन में 90 प्रतिशत के लोग विदेशों में पढ़ चुके या काम कर चुके हैं।

हालांकि बाहर से स्वदेश लौटने वाले सुयोग्य लोगों की संख्या में तेज वृद्धि हुई , फिर भी चीन की वर्तमान आवश्यकता की तुलना में यह संख्या काफी नहीं है और सुयोग्य लोगों का आयात करने का काम जोरदार नहीं है और संबंधित नीति परिपक्व नहीं है। इसलिए प्रतिभाओं को आकृष्ट करने का काम बेहतर बनाने को बाकी है। अंततः चीन ने हाल में बड़े पैमाने पर बाह्य दुनिया से सुयोग्य लोगों का आयात करने की योजना बनायी।

उच्च स्तरीय सुयोग्य लोगों को चीन में काम करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए चीन उचित रूप से चीन में उन के आवास, चीन से आने जाने, बसने तथा चिकित्सा , बीमा व संतानों के स्कूल दाखिले से जुड़े सवालों का समाधान करेगा और विशेष सेवा केन्द्र कायम करेगा ,ताकि सुयोग्य लोग बिना परेशानी से काम कर सकें। चीनी राजकीय विशेषज्ञ ब्यूरो के उप प्रधान चांग च्यानक्वो ने कहाः

चीन सुयोग्य लोगों के परिवारजनों को चीन में आवास और जीवन की सुविधा देगा और उन की संतानों के स्कूल दाखिले को उदारता मुहैया करेगा और उन्हें अपने पेटेंट और ज्ञान को स्वदेश लाने के लिए प्रोत्साहन देगा।

चीन वैज्ञानिक तकनीकी अनुसंधान व्यवस्था के सृजन और अन्तरराष्ट्रीय नियम से जुड़ने और देश की स्थिति से मेल खाने वाली वैज्ञानिक अनुसंधान व प्रबंध व्यवस्था कायम करेगा और सुयोग्य प्रतिभाओं को स्वंतत्र अनुसंधान, कार्मिक मामला प्रबंध तथा धन राशि के इंतजाम की स्वतंत्रता देगा।

सूत्रों के अनुसार चीन केन्द्र, राज्य और विभिन्न स्थानों के संबंधित विभागों में विभन्न स्तरों पर उच्च दर्जे के प्रतिभाओं का आयात करने की योजना लागू करेगा । चीन की वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थाएं और राजकीय कारोबार सारी दुनिया से खुले तौर पर प्रतिभाओं का निविदन करेगा और नेटवर्क के जरिए संपर्क स्थापित किया जाएगा। श्री चांग च्यानक्वो ने कहाः

फिलहाल चीनी राजकीय विशेषज्ञ ब्यूरो दैनिक काम के माध्यम से मुख्य तौर पर उच्च दर्जे के सख्त जरूरी प्रतिभाओं का आयात करेगा । खास कर मशीन निर्माण, नयी सामग्री ,सोफ्टवेयर और वित्तीय क्षेत्र के प्रबंध प्रतिभाओं का निविदन करेगा ।

इस के लिए चीनी राजकीय विशेषज्ञ ब्यूरो इस साल 2009 चीनी अन्तरराष्ट्रीय प्रतिभा आदान प्रदान सभा, आठवीं चीन अमरीका इंजीनियरिंग संगोष्ठी और समुद्रपार प्रतिभा निविदन बैठक बुलाएगा और समुद्रपार प्रतिभाओं को स्वदेश लौट कर काम करने के अधिक अवसर मुहैया करेगा।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040