तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में हुए दूसरे कृषि सर्वेक्षण के ताजा आंकड़ों के अनुसार हाल के सालों में तिब्बती किसानों व चरवाहों के आवासों की स्थिति में सुधार हुआ है। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के 98.7 प्रतिशत किसानों व चरवाहों के पास अपने आवास हैं। उन में औसत प्रति व्यक्ति का निवास क्षेत्रफल 30 वर्ग-मीटर है।
किसानों व चरवाहों के आवासों की स्थिति सुधारने के लिए तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार ने वित्तीय पूंजी, सामाजिक पूंजी, गैर-सरकारी पूंजी व राहत पूंजी का सुव्यवस्थित इंतजाम किया और किसानों व चरवाहों के लिए नए मकान बनाए। वर्ष 2006 से अब तक कुल 8 लाख 60 हजार तिब्बती किसान व चरवाहे नए मकानों में रह रहे हैं। (ललिता)