2009-02-03 19:26:40

चीन की आशा है कि संबंधित देश दक्षिण सागर क्षेत्र की शांति व स्थिरता को बनाए रखेंगे

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग यू ने 3 फरवरी को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन की आशा है कि संबंधित देश दक्षिण सागर कार्यवाही घोषणा-पत्र का पालन कर दक्षिण सागर क्षेत्र की शांति व स्थिरता को बनाए रखेंगे।

संवाददाता ने पूछा कि सूत्रों के अनुसार फ़िलिपीन्स की सीनेट ने एक विधेयक पारित कर चीन के नानशा द्वीपसमूह के कुछ द्वीपों व ह्वांगयेन द्वीप को फिलिपीन्स के समुद्री दायरे में रखा है। इस के बारे में चीन की क्या टिप्पणी है?

सुश्री च्यांग यू ने कहा कि ह्वांगयेन द्वीप, नानशा द्वीपसमूह व इस के पास का समुद्री क्षेत्र चीन का निर्विवाद प्रभुसत्ता वाला क्षेत्र है। चीन की आशा है कि संबंधित देश दक्षिण सागर कार्यवाही घोषणा-पत्र का पालन कर विवाद को और जटिल बनाने वाली कार्यवाही नहीं करेंगे, और दक्षिण सागर क्षेत्र की शांति व स्थिरता को समान रूप से बनाए रखेंगे। (ललिता)