2009-02-03 19:22:28

चीन अमरीका के साथ चीन-अमरीका संबंधों के निरंतर स्थिर विकास को आगे बढ़ाएगा

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग य्वू ने तीन तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन अमरीका के साथ चीन-अमरीका संबंधों के निरंतर स्थिर विकास को आगे बढ़ाने को तैयार है।

अमरीका में नयी सरकार के सत्ता में आने के बाद चीन-अमरीका संबंध की चर्चा में सुश्री च्यांग य्वू ने कहा कि अमरीका की नयी सरकार के सत्ता में आने के बाद, चीन व अमरीका ने घनिष्ठ संपर्क किया है। 30 जनवरी को चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने निमंत्रण पर श्री ओबामा से फोन पर बातचीत की। इस से पहले, चीनी विदेश मंत्री यांग च्येई छी ने भी अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी से फोन पर बातचीत की थी। चीन अमरीका के साथ वार्तालाप को मजबूत करेगा, आपसी विश्वास को मजबूत करेगा, सहयोग का विस्तार करेगा, एक दूसरे के कल्याण का सम्मान व ख्याल करेगा, विभिन्न विश्वव्यापी चुनौतियों का समान निपटारा करेगा और चीन व अमरीका के संबंधों के निरंतर व स्थिर विकास को आगे बढ़ाएगा।

सुश्री च्यांग य्वू ने साथ ही इस पर भी जोर दिया कि चीन हमेशा ही शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर चलता रहेगा। चीन पड़ोसी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण विदेश नीति अपनाता है, अंतरराष्ट्रीय मामलों में, खासकर महत्वपूर्ण सवालों में चीन सक्रिय रूप से रचनात्मक भूमिका अदा करता है, जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मान्यता मिली है।

इस के अलावा, अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी की इस महीने जापान, कोरिया गणराज्य, इंडेनेशिया व चीन आदि एशियाई देशों की यात्रा की चर्चा में सुश्री च्यांग य्वू ने कहा कि चीन व अमरीका के बीच उच्च स्तरीय आपसी यात्रा बरकरार रखना चीन व अमरीका के संबंधों को आगे विकसित करने के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। फिलहाल चीन व अमरीका सुश्री हिलेरी की चीन यात्रा के बारे में आपस में घनिष्ठ संपर्क में हैं। (श्याओयांग)