2009-02-03 19:19:05

चीन आशा करता है कि कोरियाई प्रायद्वीप के दक्षिणी व उत्तरी पक्ष वार्तालाप के जरिये संबंधों का सुधार करेंगे

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग य्वू ने तीन तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन हमेशा से यह आशा करता रहा है कि कोरियाई प्रायद्वीप के दक्षिणी व उत्तरी पक्ष वार्तालाप के जरिये संबंधों का सुधार करेंगे और सुलह व सहयोग को आगे बढ़ाएंगे।

जब संवाददाता ने पूछा कि हाल में जनवादी कोरिया ने खुलेआम यह घोषणा की कि वह कोरिया गणराज्य के साथ हस्ताक्षरित संबंधित समझौतों के कार्यान्वयन को बंद करेगा, और कोरिया गणराज्य के मीडिया ने कुछ रिपोर्टों में यह कहा कि जनवादी कोरिया नये रॉकेट प्रशिक्षण कर रहा है, तो इस पर चीन की क्या टिपण्णी है। क्या इस गतिविधि का छह पक्षीय वार्ता की प्रक्रिया पर असर पड़ेगा। तो सुश्री च्यांग य्वू ने जवाब देते हुए कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप की शांति व स्थिरता की रक्षा करना कोरियाई प्रायद्वीप के दक्षिणी व उत्तरी पक्षों के समान हितों से मेल खाता है। कोरियाई प्रायद्वीप के पड़ोसी देश होने के नाते, चीन हमेशा यह आशा करता है कि कोरियाई प्रायद्वीप के दक्षिणी व उत्तरी पक्ष वार्तालाप के जरिये संबंधों का सुधार करेंगे और सुलह व सहयोग को आगे विकसित करेंगे।

सुश्री च्यांग य्वू ने यह भी कहा कि संबंधित पक्षों के समान प्रयास से कोरियाई प्रायद्वीप की छह पक्षीय वार्ता में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। हम भी इस की प्रतिक्षा में हैं कि संबंधित पक्ष समान प्रयास करते रहेंगे, ताकि कोरियाई प्रायद्वीप को नाभिकीय हथियारों से मुक्त क्षेत्र बनाने, उत्तर पूर्वी एशियाई क्षेत्र की शांति व स्थिरता को साकार करने के लिए रचनात्मक प्रयास किया जा सके। आशा है कि विभिन्न पक्ष संपर्क व समन्वय को बरकरार रखकर छह पक्षीय वार्ता के नये दौर में प्रवेश करने के लिए आगे बढ़ेंगे। (श्याओयांग)