2009-02-03 19:11:37

श्री हू चिन थाओ सऊदी अरब और चार अफ़्रीकी देशों की राजकीय यात्रा करेंगे

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जांग यू ने 3 तारीख को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि सऊदी अरब के शाह अब्दुल्लाह, माली के राष्ट्रपति टोउर, सेनेगल के राष्ट्रपति वाड, तंज़ानिया के राष्ट्रपति किक्वेट, मोरिशस के राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ और प्रधान मंत्री रामगुलाम के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ 10 तारीख से 17 तारीख तक इन पांच देशों की राजकीय यात्रा करेंगे। जांग यू ने कहा कि श्री हू चिन थाओ की इस यात्रा का लक्ष्य है चीन और उक्त पांच देशों के बीच मैत्रिपूर्ण संबंध बढ़ाना और चीन-अफ़्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन की उपलब्धि को आगे बढ़ाना। यात्रा के दौरान श्री हू चिन थाओ विभिन्न देशों के नेताओं के साथ भेंट-वार्ता करेंगे और आपसी संबंधों को मजबूत करने और समान रुचि वाले सवालों पर दृष्टिकोणों की अदला-बदला करेंगे। जांग यू ने कहा कि चीन को आशा है कि हू चिन-थाओ की यह यात्रा चीन-सऊदी रणनीतिक मैत्रिपूर्ण संबंध व चीन-अफ़्रीका नये रणनीतिक साझेदारी संबंधों को आगे बढ़ाएगी और चीन-अफ़्रीका की परम्परागत मित्रता को और मजबूत करेगी।(होवेइ)