2009-02-03 17:23:17

चीन ने श्री वन चा पाओ के ब्रिटेन में भाषण देने के समय हुए खलल घटना को लेकर कड़ा असंतोष प्रकट किया

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग यू ने 3 फरवरी को पेइचिंग में कहा कि चीन ने श्री वन चा पाओ के ब्रिटेन में भाषण देने के समय हुए खलल घटना को लेकर कड़ा असंतोष प्रकट किया।

2 फरवरी को श्री वन चा पाओ ने ब्रिटेन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय के निमंत्रण पर विकास की दृष्टि से चीन को देखना शीर्षक भाषण दिया। भाषण देते समय एक लोग ने खलल डाला जिन का कैंब्रिज विश्वविद्यालय के अध्यापकों व छात्रों ने कड़ा विरोध किया। खलल डालने वाले को वहां से हटा दिया गया।

इस के बारे में सुश्री च्यांग यू ने कहा कि ब्रिटेन ने इस घटना के लिए चीन से मुआफी मांगी है और कहा है कि कानून के अनुसार खलल डालने वाले को दंडित किया जाएगा। सुश्री च्यांग यू ने यह भी कहा कि खलल डालने वाले की कार्यवाही लोगों के समर्थन से वंचित है, जिससे चीन और ब्रिटेन के बीच मैत्रीपूर्ण सहयोग संबंधों के विकास के रुझान को नहीं रोका जा सकता है। (ललिता)